


ग्राम पंचायत मझोग सुल्तानी के गाँव चलाड़ से बल्ला घिरथा ढंगू सड़क कार्य का भूमिपुजन विधायक कै रणजीत सिंह जी के द्वारा किया गया ।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 20 जून [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी ने वीरवार क़ो ग्राम पंचायत के गाँव चलाड़ से बल्ला घिरथा ढंगू सड़क का भूमि पूजन कर कार्य शुरू करवाया। विधायक का गाँव में पहुंचने पऱ गाँव वासियो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने बताया कि इस सड़क की काफ़ी लम्बे समय से थीं जिसके लिए हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री से 39.35लाख रु स्वकृत करवाए। विधायक ने कहा कि सड़क न होने से गाँव वासियो क़ो कई समस्याओ का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सड़क बन जाने से गाँव वासियो क़ो जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था वो नहीं करना पड़ेगा। सडके गाँव का दिल होती है और दिल के बिना रहना बहुत मुश्किल होता है। विधायक ने कहा कि जहाँ जहाँ सड़क कि आवश्यकता होगी वहाँ पऱ सडके प्राथमिकता के साथ बनाई जाएंगी। इस मौके पऱ बूथ अध्यक्ष चंद्रशेखर जी, जोन प्रेजिडेंट जगदीश कौशिक, इंस्पेक्टर प्यार चंद, लोक निर्माण विभाग के एक्सईन, एसडीओ जेई व स्थानीय जनता उपस्थित रही।
हमीरपुर , 20 जून [ बिंदिया ठाकुर ] ! सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी ने वीरवार क़ो ग्राम पंचायत के गाँव चलाड़ से बल्ला घिरथा ढंगू सड़क का भूमि पूजन कर कार्य शुरू करवाया। विधायक का गाँव में पहुंचने पऱ गाँव वासियो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने बताया कि इस सड़क की काफ़ी लम्बे समय से थीं जिसके लिए हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री से 39.35लाख रु स्वकृत करवाए।
विधायक ने कहा कि सड़क न होने से गाँव वासियो क़ो कई समस्याओ का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सड़क बन जाने से गाँव वासियो क़ो जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था वो नहीं करना पड़ेगा। सडके गाँव का दिल होती है और दिल के बिना रहना बहुत मुश्किल होता है। विधायक ने कहा कि जहाँ जहाँ सड़क कि आवश्यकता होगी वहाँ पऱ सडके प्राथमिकता के साथ बनाई जाएंगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौके पऱ बूथ अध्यक्ष चंद्रशेखर जी, जोन प्रेजिडेंट जगदीश कौशिक, इंस्पेक्टर प्यार चंद, लोक निर्माण विभाग के एक्सईन, एसडीओ जेई व स्थानीय जनता उपस्थित रही।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -