- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 16 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! दिनांक 15 जनवरी 2026 को JBK Aradhana (जय बाबा कमलाहिया अराधना), भोरंज–हमीरपुर द्वारा SJVN Foundation के सौजन्य से राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलाही एवं ग्राम पंचायत जोल में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का भव्य एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया। कार्यक्रम में SJVNL, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता रही, जिसने आयोजन को और अधिक सार्थक बनाया। संस्था के अध्यक्ष श्री एम.के. भारद्वाज ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार, भविष्य और समाज—चारों को अंदर से खोखला कर देता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशामुक्ति केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। श्री भारद्वाज ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि यदि आज का युवा नशे से दूर रहेगा, तभी एक मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि नशामुक्ति कोई एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाला जन-आंदोलन है। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के बच्चों एवं स्थानीय पंचायत व समुदाय के सहयोग से जोल–पलाही बाजार में नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में “नशा मुक्त गांव – स्वस्थ गांव”, “नशा नहीं, शिक्षा चुनें” और “आज नहीं तो कभी नहीं – नशे को ना कहें” जैसे गगनभेदी नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को 1 लीटर जूस, जिंजर-गार्लिक पेस्ट, हाजमोला, छोटे जूस तथा विद्यालय के बच्चों को सैनिटेशन सामग्री वितरित की गई। संस्था ने अभिभावकों, युवाओं एवं समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और आने वाली पीढ़ी को नशामुक्त जीवन की राह दिखाएं।नशा छोड़ें – जीवन अपनाएं। नशामुक्त हिमाचल – सुरक्षित भविष्य
हमीरपुर , 16 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! दिनांक 15 जनवरी 2026 को JBK Aradhana (जय बाबा कमलाहिया अराधना), भोरंज–हमीरपुर द्वारा SJVN Foundation के सौजन्य से राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलाही एवं ग्राम पंचायत जोल में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का भव्य एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में SJVNL, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता रही, जिसने आयोजन को और अधिक सार्थक बनाया। संस्था के अध्यक्ष श्री एम.के. भारद्वाज ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार, भविष्य और समाज—चारों को अंदर से खोखला कर देता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशामुक्ति केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
श्री भारद्वाज ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि यदि आज का युवा नशे से दूर रहेगा, तभी एक मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि नशामुक्ति कोई एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाला जन-आंदोलन है।
कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के बच्चों एवं स्थानीय पंचायत व समुदाय के सहयोग से जोल–पलाही बाजार में नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में “नशा मुक्त गांव – स्वस्थ गांव”, “नशा नहीं, शिक्षा चुनें” और “आज नहीं तो कभी नहीं – नशे को ना कहें” जैसे गगनभेदी नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को 1 लीटर जूस, जिंजर-गार्लिक पेस्ट, हाजमोला, छोटे जूस तथा विद्यालय के बच्चों को सैनिटेशन सामग्री वितरित की गई। संस्था ने अभिभावकों, युवाओं एवं समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और आने वाली पीढ़ी को नशामुक्त जीवन की राह दिखाएं।नशा छोड़ें – जीवन अपनाएं। नशामुक्त हिमाचल – सुरक्षित भविष्य
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -