
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 28 जून ! नगर निगम मंडी केमंडी ! रेहड़ी यूनियन ने निगम कार्यालय के बाहर किया अनिशिचित्कालिन धरना शुरू ! तहत गठित टाउन वैंडिंग कमेटी की बैठक 8 मई में लिए गए फैसले लागू नहीं होने के विरोध में आज यूनियन ने निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अनिशिचित्कालिन धरना शुरू कर दिया है। सीटू ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम मंडी पिछले अढ़ाई साल से स्ट्रीट वेण्डर्ज एक्ट को लागू नहीं कर रही है।क़ानून के तहत गठित टॉउन वैंडिंग कमेटी के फ़ैसले लागू नहीं हो रहे हैं। हालांकि इसकी अब तक पांच बैठकें हो चुकी हैं लेकिन इसमें लिए गए कोई भी फ़ैसला लागू नहीं हो रहा है। सीटू के ज़िला अध्यक्ष भपेंद्र सिंह ने कहा कि निगमायुक्त के अड़ियल रवैये और स्थानीय विधायक की नाजायज़ दखलंदाजी के कारण ही सकोढी पुल के पास रेहड़ियाँ लगाने का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा जबकि कम्मिशन्नर स्ट्रीट वेण्डर्ज एक्ट को निगम क्षेत्र में लागू नहीं कर रहे हैं और क़ानून की उलंघन्ना कर रहे हैं।इसलिये यूनियन इसके ख़िलाफ़ आंदोलन तेज़ करेगी और हाई कोर्ट में भी इसे उठायेगी। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
मंडी , 28 जून ! नगर निगम मंडी केमंडी ! रेहड़ी यूनियन ने निगम कार्यालय के बाहर किया अनिशिचित्कालिन धरना शुरू ! तहत गठित टाउन वैंडिंग कमेटी की बैठक 8 मई में लिए गए फैसले लागू नहीं होने के विरोध में आज यूनियन ने निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अनिशिचित्कालिन धरना शुरू कर दिया है।
सीटू ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम मंडी पिछले अढ़ाई साल से स्ट्रीट वेण्डर्ज एक्ट को लागू नहीं कर रही है।क़ानून के तहत गठित टॉउन वैंडिंग कमेटी के फ़ैसले लागू नहीं हो रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हालांकि इसकी अब तक पांच बैठकें हो चुकी हैं लेकिन इसमें लिए गए कोई भी फ़ैसला लागू नहीं हो रहा है। सीटू के ज़िला अध्यक्ष भपेंद्र सिंह ने कहा कि निगमायुक्त के अड़ियल रवैये और स्थानीय विधायक की नाजायज़ दखलंदाजी के कारण ही सकोढी पुल के पास रेहड़ियाँ लगाने का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा जबकि कम्मिशन्नर स्ट्रीट वेण्डर्ज एक्ट को निगम क्षेत्र में लागू नहीं कर रहे हैं और क़ानून की उलंघन्ना कर रहे हैं।इसलिये यूनियन इसके ख़िलाफ़ आंदोलन तेज़ करेगी और हाई कोर्ट में भी इसे उठायेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -