- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 27 जनवरी [ विशाल सूद ] : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (आईटी विभाग) अरुष गुप्ता ने रेणुका के विधायक विनय कुमार द्वारा अवैध रूप से हूट और पायलट गाड़ी के उपयोग पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। अरुष गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोकतंत्र नहीं, अपितु'कांग्रेस का सामंती राज' चल रहा है, जहाँ जनता की तकलीफ़ों से बड़ा विधायक का अहंकार हो गया है। अरुष गुप्ता ने सीधे शब्दों में कांग्रेस और प्रशासन पर ये तीखे प्रहार किए:• संवैधानिक मर्यादाओं का कत्ल: अरुष गुप्ता ने कहा, "विनय कुमार अब विधानसभा उपाध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन सत्ता का नशा उनकी आँखों पर इस कदर चढ़ा है कि वे स्वयं को कानून से ऊपर समझने लगे हैं। एक साधारण विधायक द्वारा पायलट गाड़ी लेकर घूमना कानून का खुला उल्लंघन है। क्या हिमाचल में दो तरह के संविधान चलते हैं—एक आम जनता के लिए और दूसरा कांग्रेस के 'खास' विधायकों के लिए?" • लाशों पर हूटर बजाने वाली संवेदनहीन राजनीति: उन्होंने बेहद कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जब हरिपुरधार बस हादसे और नौहराधार अग्निकांड के कारण पूरा क्षेत्र शोक में डूबा था, तब विनय कुमार अपनी 'झूठी शान' दिखाने के लिए हूटर बजाते हुए निकल रहे थे। यह पीड़ितों के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। कांग्रेस के लिए जनता का दर्द नहीं, अपनी धौंस जमाना प्राथमिकता है। • प्रशासन बना कांग्रेस का 'कठपुतली': अरुष गुप्ता ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए पूछा कि आखिर किस दबाव में एक विधायक को अवैध सुरक्षा और पायलट वाहन दिए जा रहे हैं? क्या सिरमौर पुलिस अब खाकी की गरिमा बेचकर कांग्रेस के राजनीतिक एजेंट के रूप में काम कर रही है? इसकी जांच होनी चाहिए कि सरकारी संसाधनों की यह लूट किसके इशारे पर हो रही है। • झूठ की मशीन हैं विधायक: विधायक विनय कुमार के 'हर गाड़ी में हूटर' वाले बयान पर अरुष गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि झूठ बोलना कांग्रेस के डीएनए में है। यह बयान न केवल हास्यास्पद है, अपितु प्रदेश की जनता की बुद्धिमत्ता का अपमान है। अरुष गुप्ता ने दो टूक शब्दों में कहा कि भाजपा इस 'शाही फ़िज़ूलखर्ची' और 'वीआईपी ढोंग' को बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि तुरंत इस अवैध सुविधा को वापस नहीं लिया गया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आईटी विभाग के माध्यम से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर जन-आंदोलन बनाया जाएगा और सड़कों पर उतरकर कांग्रेस के इस अहंकार को चकनाचूर किया जाएगा।
सोलन , 27 जनवरी [ विशाल सूद ] : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (आईटी विभाग) अरुष गुप्ता ने रेणुका के विधायक विनय कुमार द्वारा अवैध रूप से हूट और पायलट गाड़ी के उपयोग पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। अरुष गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोकतंत्र नहीं, अपितु'कांग्रेस का सामंती राज' चल रहा है, जहाँ जनता की तकलीफ़ों से बड़ा विधायक का अहंकार हो गया है।
अरुष गुप्ता ने सीधे शब्दों में कांग्रेस और प्रशासन पर ये तीखे प्रहार किए:
• संवैधानिक मर्यादाओं का कत्ल: अरुष गुप्ता ने कहा, "विनय कुमार अब विधानसभा उपाध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन सत्ता का नशा उनकी आँखों पर इस कदर चढ़ा है कि वे स्वयं को कानून से ऊपर समझने लगे हैं। एक साधारण विधायक द्वारा पायलट गाड़ी लेकर घूमना कानून का खुला उल्लंघन है। क्या हिमाचल में दो तरह के संविधान चलते हैं—एक आम जनता के लिए और दूसरा कांग्रेस के 'खास' विधायकों के लिए?"
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
• लाशों पर हूटर बजाने वाली संवेदनहीन राजनीति: उन्होंने बेहद कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जब हरिपुरधार बस हादसे और नौहराधार अग्निकांड के कारण पूरा क्षेत्र शोक में डूबा था, तब विनय कुमार अपनी 'झूठी शान' दिखाने के लिए हूटर बजाते हुए निकल रहे थे। यह पीड़ितों के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। कांग्रेस के लिए जनता का दर्द नहीं, अपनी धौंस जमाना प्राथमिकता है।
• प्रशासन बना कांग्रेस का 'कठपुतली': अरुष गुप्ता ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए पूछा कि आखिर किस दबाव में एक विधायक को अवैध सुरक्षा और पायलट वाहन दिए जा रहे हैं? क्या सिरमौर पुलिस अब खाकी की गरिमा बेचकर कांग्रेस के राजनीतिक एजेंट के रूप में काम कर रही है? इसकी जांच होनी चाहिए कि सरकारी संसाधनों की यह लूट किसके इशारे पर हो रही है।
• झूठ की मशीन हैं विधायक: विधायक विनय कुमार के 'हर गाड़ी में हूटर' वाले बयान पर अरुष गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि झूठ बोलना कांग्रेस के डीएनए में है। यह बयान न केवल हास्यास्पद है, अपितु प्रदेश की जनता की बुद्धिमत्ता का अपमान है।
अरुष गुप्ता ने दो टूक शब्दों में कहा कि भाजपा इस 'शाही फ़िज़ूलखर्ची' और 'वीआईपी ढोंग' को बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि तुरंत इस अवैध सुविधा को वापस नहीं लिया गया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आईटी विभाग के माध्यम से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर जन-आंदोलन बनाया जाएगा और सड़कों पर उतरकर कांग्रेस के इस अहंकार को चकनाचूर किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -