- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 28 अगस्त [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जगह जगह नुक़सान हुआ है. बीते दिनों में बारिश में चंबा, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं. हिमाचल प्रदेश में आयी आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम हो रहा है. जगह-जगह सड़कें बाधित हुई हैं. बावजूद इसके प्रभावितों को सुरक्षित और रेस्क्यू करवाने में प्रशासन सफल रहा है. उन्होंने कहा कि यह राजनीति का वक़्त नहीं है और राज्य सरकार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. जिला चंबा के मणिमहेश यात्रा दिन में गए यात्रियों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से सैकड़ों सड़कें तबाह गई हैं. 26 अगस्त को चंबा जिला में 24 घंटो में 99.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 1 हजार 789 प्रतिशत अधिक है. पिछले एक हफ्ते में चंबा जिले में 202.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 319 प्रतिशत ज्यादा है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चंबा में राज्य सरकार के पास चार हेलिकॉप्टर उपलब्ध है. मौसम ठीक होते ही इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा ज़रूरत के मुताबिक़ हर स्थान पर हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे मोबाइल नेटवर्क भी दुरुस्त किया जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार सरकार के साथ संपर्क में हैं.
शिमला , 28 अगस्त [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जगह जगह नुक़सान हुआ है. बीते दिनों में बारिश में चंबा, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं. हिमाचल प्रदेश में आयी आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है.
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम हो रहा है. जगह-जगह सड़कें बाधित हुई हैं. बावजूद इसके प्रभावितों को सुरक्षित और रेस्क्यू करवाने में प्रशासन सफल रहा है. उन्होंने कहा कि यह राजनीति का वक़्त नहीं है और राज्य सरकार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. जिला चंबा के मणिमहेश यात्रा दिन में गए यात्रियों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है.
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से सैकड़ों सड़कें तबाह गई हैं. 26 अगस्त को चंबा जिला में 24 घंटो में 99.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 1 हजार 789 प्रतिशत अधिक है. पिछले एक हफ्ते में चंबा जिले में 202.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 319 प्रतिशत ज्यादा है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चंबा में राज्य सरकार के पास चार हेलिकॉप्टर उपलब्ध है.
मौसम ठीक होते ही इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा ज़रूरत के मुताबिक़ हर स्थान पर हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे मोबाइल नेटवर्क भी दुरुस्त किया जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार सरकार के साथ संपर्क में हैं.
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -