- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 12 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगल क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। वुधवार को सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगल क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे।विधायक का विद्यालय में पहुंचने पर खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक ने कार्यक्रम से पूर्व बच्चो द्वारा बनाई गई। विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को नमन वंदन करते हुए व दीप पर्वजलित करते हुए की। विद्यालय प्रधानाचार्या व स्टॉफ द्वारा विधायक को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा खूब रंगा रंग कार्यक्रम किए गए। इसके उपरांत विद्यालय क़े प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम तो एक नंबर क़े हुए लेकिन जिस स्थान पर वे कला दिखा रहे है वो मंच आज भी बिना छत क़े है इसलिए मैं घोषणा करता हूँ कि अगला वार्षिक परितोषिक कार्यक्रम नए कला मंच क़े ऊपर होगा। विधायक ने बच्चो क़े कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की ओर भविष्य क़े लिए आशीर्वाद व शुभकामनायें दी । अंत में विधायक ने कार्यक्रम क़े लिए ₹11,000की प्रोत्साहन राशि दी और बच्चो को वार्षिक परितोषिक पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता इंस्पेक्टर प्यार चंद,स्थानीय पंचायत क़े प्रधान व उप प्रधान, ब्लॉक समिति सदस्य सुरजीत कुमार, बगेहरा क़े प्रधान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, हिमाचल पुलिस से सेवानिवृत अश्वनी कुमार, प्रदीप विद्यालय क़े प्रधानाचार्या बलवंत सिंह विद्यालय स्टाफ, बच्चे व अभिवाक भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
हमीरपुर , 12 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगल क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे।
वुधवार को सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगल क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे।विधायक का विद्यालय में पहुंचने पर खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक ने कार्यक्रम से पूर्व बच्चो द्वारा बनाई गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को नमन वंदन करते हुए व दीप पर्वजलित करते हुए की। विद्यालय प्रधानाचार्या व स्टॉफ द्वारा विधायक को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा खूब रंगा रंग कार्यक्रम किए गए। इसके उपरांत विद्यालय क़े प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी।
विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम तो एक नंबर क़े हुए लेकिन जिस स्थान पर वे कला दिखा रहे है वो मंच आज भी बिना छत क़े है इसलिए मैं घोषणा करता हूँ कि अगला वार्षिक परितोषिक कार्यक्रम नए कला मंच क़े ऊपर होगा। विधायक ने बच्चो क़े कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की ओर भविष्य क़े लिए आशीर्वाद व शुभकामनायें दी । अंत में विधायक ने कार्यक्रम क़े लिए ₹11,000की प्रोत्साहन राशि दी और बच्चो को वार्षिक परितोषिक पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता इंस्पेक्टर प्यार चंद,स्थानीय पंचायत क़े प्रधान व उप प्रधान, ब्लॉक समिति सदस्य सुरजीत कुमार, बगेहरा क़े प्रधान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, हिमाचल पुलिस से सेवानिवृत अश्वनी कुमार, प्रदीप विद्यालय क़े प्रधानाचार्या बलवंत सिंह विद्यालय स्टाफ, बच्चे व अभिवाक भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -