

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला, 05 अगस्त [ विशाल सूद ] ! भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने शिमला के गूगा माड़ी मंदिर संजौली के समीप पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 51 से अधिक पौधे रोपे गए, और साथ ही इन पौधों की पौधा पालक भी नियुक्त किए गए जो इसकी देखभाल करेंगे। नंदा ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत आयोजित किया गया। प्रदेश स्तर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम सभी 17 जिलों में चल रहा है और अभी तक 2708 स्थान पर 45402 पेड़ रोपे गए है। इन पेड़ों की देखरेख करने के लिए 5784 पौधा पालक नियुक्त किए गए हैं, अभी तक इस कार्यक्रम में 4570 जनप्रतिनिधियों एवं 28133 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है। अभी तक जिला शिमला में 3860, जिला सोलन में 3728, जिला महासू 2735, जिला सिरमौर 2901, हमीरपुर 2830, ऊना 1625, सुंदरनगर 3210, कुल्लू 6385, चंबा 3560, नूरपुर 8250, पालमपुर 3212 और किन्नौर में 203 पौधे रोपे गए हैं। नंदा ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का फ्लैगशिप प्रोगाम है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सभी सांसदों, विधायकों एवं प्रदेश, जिला, मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष केशव चौहान, मंडल अध्यक्ष पिंकू चौहान, प्रत्याशी संजय सूद, महामंत्री सत्प्रकाश मानक, किमी सूद, शुभ महाजन, गौरव सूद, संजीव सूद जॉनी, कालपी शर्मा, विकास थापटा, आरती चौहान, गौरव सूद, भानु, मंदिर ट्रस्ट में सदस्य उपस्थित रहे।
शिमला, 05 अगस्त [ विशाल सूद ] ! भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने शिमला के गूगा माड़ी मंदिर संजौली के समीप पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 51 से अधिक पौधे रोपे गए, और साथ ही इन पौधों की पौधा पालक भी नियुक्त किए गए जो इसकी देखभाल करेंगे।
नंदा ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत आयोजित किया गया। प्रदेश स्तर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम सभी 17 जिलों में चल रहा है और अभी तक 2708 स्थान पर 45402 पेड़ रोपे गए है। इन पेड़ों की देखरेख करने के लिए 5784 पौधा पालक नियुक्त किए गए हैं, अभी तक इस कार्यक्रम में 4570 जनप्रतिनिधियों एवं 28133 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अभी तक जिला शिमला में 3860, जिला सोलन में 3728, जिला महासू 2735, जिला सिरमौर 2901, हमीरपुर 2830, ऊना 1625, सुंदरनगर 3210, कुल्लू 6385, चंबा 3560, नूरपुर 8250, पालमपुर 3212 और किन्नौर में 203 पौधे रोपे गए हैं।
नंदा ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का फ्लैगशिप प्रोगाम है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सभी सांसदों, विधायकों एवं प्रदेश, जिला, मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष केशव चौहान, मंडल अध्यक्ष पिंकू चौहान, प्रत्याशी संजय सूद, महामंत्री सत्प्रकाश मानक, किमी सूद, शुभ महाजन, गौरव सूद, संजीव सूद जॉनी, कालपी शर्मा, विकास थापटा, आरती चौहान, गौरव सूद, भानु, मंदिर ट्रस्ट में सदस्य उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -