
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 16 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! वुशु खेल संघ जिला सोलन की आम सभा का आयोजन आनंद निवास नालागढ़ में किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष आनंद ठाकुर ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया की 21 और 22 अप्रैल 2023 को जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन नव आदर्श पब्लिक स्कूल बद्दी में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर (08-14 वर्ष), जूनियर (14-18 वर्ष)और सीनियर वर्ग (18-35 वर्ष) के लड़के और लड़किया व तालू इवेंट्स में भाग लें सकते हैं। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर की एंट्री फीस 200 रुपये हैं, जूनियर और सीनियर वर्ग की फीस 500 रुपये हैं सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या मैट्रिक का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा और पंजीकरण फार्म भरने के बाद ही प्रतियोगी भाग ले सकता हैं। पंजीकरण फार्म नव आदर्श पब्लिक स्कूल (+91 82197 49105), आनंद आई टी आई नालागढ़ (9816156881) और दून आई टी आई बरोटीवाला (9418004569) से ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा और अधिक जानकारी के लिए 9816156881 प्रधान, 9418004569 सचिव व 8219749105 कोषाध्यक्ष से इन नम्बर पर संपर्क कर सकते है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 16 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! वुशु खेल संघ जिला सोलन की आम सभा का आयोजन आनंद निवास नालागढ़ में किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष आनंद ठाकुर ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया की 21 और 22 अप्रैल 2023 को जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन नव आदर्श पब्लिक स्कूल बद्दी में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर (08-14 वर्ष), जूनियर (14-18 वर्ष)और सीनियर वर्ग (18-35 वर्ष) के लड़के और लड़किया व तालू इवेंट्स में भाग लें सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में सब जूनियर की एंट्री फीस 200 रुपये हैं, जूनियर और सीनियर वर्ग की फीस 500 रुपये हैं सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या मैट्रिक का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा और पंजीकरण फार्म भरने के बाद ही प्रतियोगी भाग ले सकता हैं। पंजीकरण फार्म नव आदर्श पब्लिक स्कूल (+91 82197 49105), आनंद आई टी आई नालागढ़ (9816156881) और दून आई टी आई बरोटीवाला (9418004569) से ले सकते हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा और अधिक जानकारी के लिए 9816156881 प्रधान, 9418004569 सचिव व 8219749105 कोषाध्यक्ष से इन नम्बर पर संपर्क कर सकते है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -