
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 16 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! नालागढ़ के दभोटा चौकी के अंतर्गत गांव रामपुर के एक युवक को अगवा कर पंजाब के बूंगा साहिब में ले जाया गया फिर युवक को गाडी समेत नहर में फेंक दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हेमराज पुत्र मिल्खी राम निवासी गांव रामपुर डाकघर प्लासी तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने दभोटा चौकी में शिकायत दी कि उसके बेटे जतिन को एक लाडी नमक युवक अगवा कर गाड़ी में बिठाकर पंजाब की तरफ ले गया है। शिकायत के आधार पर दभोटा चौकी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन ली जो की हिमाचल-पंजाब बॉर्डर के साथ लगते गांव बुंगा साहिब के पास की पाई गई। जिसके बाद पुलिस ओर परिजन जब लोकेशन पर पहुँचे तो बुँगा साहिब के नजदीक नहर के किनारे आई 20 गाड़ी खड़ी देखी जिसका नंबर एचपी12M2688 और गाड़ी वही खड़ी थी जिसमे उसको अगवा किया गया था। जब परिजनों ने देखा तो उनका लड़का गाड़ी में बैठा हुआ था जैसे ही परिजन गाड़ी की तरफ गए तो आरोपी युवक ने गाड़ी को भगाकर नहर में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी लाडी खुद गाड़ी से बाहर निकल गया और जतिन गाड़ी के साथ ही नहर में डूब गया। फिलहाल नालागढ़ व पंजाब पुलिस नहर में युवक की तलाश कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि रामपुर गांव के एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई थी कि लाडी नामक एक युवक है जो कि गांव बाड़ा बसोट का रहने वाला है उनके बेटे जतिन को अगवा कर अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गया है। जिस पर पुलिस ने युवक की फोन लोकेशन लेकर जब पंजाब पहुंची तो गाड़ी नहर में पाई गई है और आरोपी युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है। वही दूसरे युवक की नहर में तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 16 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! नालागढ़ के दभोटा चौकी के अंतर्गत गांव रामपुर के एक युवक को अगवा कर पंजाब के बूंगा साहिब में ले जाया गया फिर युवक को गाडी समेत नहर में फेंक दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हेमराज पुत्र मिल्खी राम निवासी गांव रामपुर डाकघर प्लासी तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने दभोटा चौकी में शिकायत दी कि उसके बेटे जतिन को एक लाडी नमक युवक अगवा कर गाड़ी में बिठाकर पंजाब की तरफ ले गया है।
शिकायत के आधार पर दभोटा चौकी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन ली जो की हिमाचल-पंजाब बॉर्डर के साथ लगते गांव बुंगा साहिब के पास की पाई गई। जिसके बाद पुलिस ओर परिजन जब लोकेशन पर पहुँचे तो बुँगा साहिब के नजदीक नहर के किनारे आई 20 गाड़ी खड़ी देखी जिसका नंबर एचपी12M2688 और गाड़ी वही खड़ी थी जिसमे उसको अगवा किया गया था। जब परिजनों ने देखा तो उनका लड़का गाड़ी में बैठा हुआ था जैसे ही परिजन गाड़ी की तरफ गए तो आरोपी युवक ने गाड़ी को भगाकर नहर में फेंक दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिसके बाद आरोपी लाडी खुद गाड़ी से बाहर निकल गया और जतिन गाड़ी के साथ ही नहर में डूब गया। फिलहाल नालागढ़ व पंजाब पुलिस नहर में युवक की तलाश कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि रामपुर गांव के एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई थी कि लाडी नामक एक युवक है जो कि गांव बाड़ा बसोट का रहने वाला है उनके बेटे जतिन को अगवा कर अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गया है। जिस पर पुलिस ने युवक की फोन लोकेशन लेकर जब पंजाब पहुंची तो गाड़ी नहर में पाई गई है और आरोपी युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है। वही दूसरे युवक की नहर में तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -