
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,[ बद्दी ] 16 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राद्यिकरण क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से झाड़माजरी में एक वर्टिकल गार्डन का निर्माण करवा रहा है । जिसे टनल की शेप में बनाया जा रहा है। इस कार्य पर तकरीबन 32 लाख 71 हजार रुपया खर्च किया जा रहा है। जिसकी लंबाई तकरीबन 80 मीटर है व इसमें तकरीबन 8 हजार फलदार, छायादार, सजावटी व आयुर्वेदिक पौधे लगाए जाएंगे व संभवत यह प्रदेश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है। जानकारी देते हुए सी.ई.ओ. बी.बी.एन.डी.ए. रिचा वर्मा ने बताया कि भूमि के दिन प्रतिदिन हो रहे अभाव के मद्देनजर कम जगह पर ऐसे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर वातावरण में शुद्ध हवा हो व इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस कार्य को करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र को और सुंदर बनाने एवं वातावरण को प्रदूषण रहित करने के लिए बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राद्यिकरण इस तरह के और प्रोजेक्ट भी बनवाएगा। उन्होंने कहा कि बी.बी.एन. क्षेत्र देश का एक बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है व वातावरण की शुद्धता हेतु इस प्रकार के प्रोजेक्टों में उद्योगपतियों को भी आगे आना चाहिए ताकि व्यापार के साथ-साथ लोगों को अच्छी सेहत मिल सके। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन ,[ बद्दी ] 16 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राद्यिकरण क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से झाड़माजरी में एक वर्टिकल गार्डन का निर्माण करवा रहा है । जिसे टनल की शेप में बनाया जा रहा है। इस कार्य पर तकरीबन 32 लाख 71 हजार रुपया खर्च किया जा रहा है। जिसकी लंबाई तकरीबन 80 मीटर है व इसमें तकरीबन 8 हजार फलदार, छायादार, सजावटी व आयुर्वेदिक पौधे लगाए जाएंगे व संभवत यह प्रदेश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है।
जानकारी देते हुए सी.ई.ओ. बी.बी.एन.डी.ए. रिचा वर्मा ने बताया कि भूमि के दिन प्रतिदिन हो रहे अभाव के मद्देनजर कम जगह पर ऐसे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर वातावरण में शुद्ध हवा हो व इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस कार्य को करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र को और सुंदर बनाने एवं वातावरण को प्रदूषण रहित करने के लिए बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राद्यिकरण इस तरह के और प्रोजेक्ट भी बनवाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि बी.बी.एन. क्षेत्र देश का एक बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है व वातावरण की शुद्धता हेतु इस प्रकार के प्रोजेक्टों में उद्योगपतियों को भी आगे आना चाहिए ताकि व्यापार के साथ-साथ लोगों को अच्छी सेहत मिल सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -