
अगर मुख्यमंत्री को लगता है एफआईआर समस्या का हल है तो हमारे खिलाफ भी करें एफआईआर करके आपदा प्रभावितों के मुद्दे को नहीं भटका सकती है सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनने पर दी बधाई
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 27 जुलाई ! शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रभावितों जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत होती है तो सुख की सरकार उन पर नमक छिड़कती है। आपदा प्रभावितों को फौरी राहत देने की जरूरत होती है। दुःख की बात है कि सरकार उन्हें फौरी राहत तो दे नहीं सकती इसलिए उन पर फौरन एफआईआर करवा रही है। यह हिमाचल ही नहीं दुनिया के इतिहास में सबसे अजूबा मामला है जहां आपदा प्रबंधन का मंत्री आपदा क्षेत्र में जाता है और आपदा प्रभावितों के खिलाफ एफआईआर करवाकर वापस आता है। आपदा प्रभावितों में लोग राहत और बचाव कार्य करने जाते हैं, पुनर्निर्माण और पुनर्वास के कार्य करने जाते हैं लेकिन प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली ऐसी सरकार है जो आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वहां के संस्थान छीनती है। आपदा प्रभावितों की मदद करने के लिए जो लोग तन मन धन से लगे हैं, उनकी मंशा पर सवाल खड़े करके उनका मनोबल तोड़ने का प्रयास करती है। जो लोग कुछ नहीं कते हैं वही लोग कुछ कर रहे लोगों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश करते हैं। हालांकि ऐसे लोगों को कोई गंभीरता से नहीं लेता।जयराम ठाकुर ने कहा कि विकट प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले क्षेत्र के लिए सरकार का काम युद्ध स्तर पर सुविधाओं को बहाल करना और लोगों को राहत प्रदान करना होता है। लेकिन सरकार से वह काम भी नहीं हो रहा है। आपदा में सुविधाएं बहाल करने के लिए कितनी मशीनरी लगाई गई है यह विषय नहीं होता है लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कितनी मशीनरी लगाई जानी चाहिए उस पर बात की जाती है। सरकार बताएं जिस गति से चीजों को बहाल करना चाहिए क्या उसकी चौथाई गति से भी काम हो रहा है? नहीं हो रहा है। आपदा में जिन्होंने अपना बहुत कुछ खो दिया है वही लोग सड़कें सही करने के लिए अपने पैसे से जेसीबी और पोकलेन मशीन लगाकर सड़कें खुलवा रहे हैं। यह सरकार के लिए शर्म की बात होनी चाहिए। इस पर भी सरकार के लोग अमानवीये तरीके से बात कर रहे हैं।जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रभावित सरकार की करगुजारियों के खिलाफ, प्रभावितों के जख्मों पर नमक छिड़कने वाले लोगों के खिलाफ क्या भावनाएं भी नहीं व्यक्त कर सकते। लोगों द्वारा अपनी नाराजगी व्यक्त करने पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा लगेगा? अगर मुकदमा लगाने से ही आपदा प्रभावितों की समस्या का हल होता है तो मेरे खिलाफ भी सरकार मुकदमा दर्ज करें और जो कार्रवाई करनी है करे। आपदा के इस कठिन दौर में आपदा प्रभावितों के लिए कुछ न कर पाने वाली सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए चाहे जितना तानाशाही पूर्ण रवैया अपना ले लेकिन सच लोगों के सामने आ ही जाएगा। हम एफआईआर से डरने वाले नहीं है। तानाशाही का, अराजकता का, कुशासन का दौर ज्यादा लंबा चलता नहीं है। मुख्यमंत्री और सरकार के लोगों को यह बात याद रखनी होगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी के मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से जारी ताजा लिस्ट में 75 फ़ीसदी लोगों की अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनने पर प्रधानमंत्री एवं समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। 2021 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं और हर बार प्रधानमंत्री का रेटिंग प्रतिशत बढ़ते जाना उनकी वैश्विक नेतृत्व की क्षमताओं का परिचायक है। इतने क्षमतावान नेतृत्व के मार्गदर्शन में हमें काम करने का अवसर मिला यह हमारे लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -