सूचना मिलते ही किया रेस्क्यू, जनता को किया सुक्षित
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 06 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! मंगलवार को सुजानपुर मैदान में घूम रही एक गाय एकाएक पागल हो गई जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि इसमें हल्कपन के लक्षण आ गए हैं और यह भी सूचना मिली कि इस संक्रमित गाय के संपर्क में कई पशु आए हैं मैदान में घूम रही ये पागल गाय लोगों को चोटिल ना करें जिसके चलते स्थानीय टैक्सी चालक दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और इस संक्रमित गाय को काबू में किया करीब 2 से 3 घंटे के भीतर लंबी कार्रवाई के बाद इस गाय को पकड़ा गया। उसके बाद पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने प्रथम लक्षणों में यह पाया है कि गाय संक्रमित हो गई है और इसमें हलकपन के लक्षण है ऐसे में यह लक्षण अन्य पशुओं में भी आ सकते हैं जो इस गाय के संपर्क में आए हैं बहरहाल विभाग की ओर से दमकल विभाग कर्मियों के सहयोग से इस गाय को पड़कर मैदान के एक तरफ बांध दिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हमीरपुर , 06 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! मंगलवार को सुजानपुर मैदान में घूम रही एक गाय एकाएक पागल हो गई जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि इसमें हल्कपन के लक्षण आ गए हैं और यह भी सूचना मिली कि इस संक्रमित गाय के संपर्क में कई पशु आए हैं मैदान में घूम रही ये पागल गाय लोगों को चोटिल ना करें जिसके चलते स्थानीय टैक्सी चालक दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और इस संक्रमित गाय को काबू में किया करीब 2 से 3 घंटे के भीतर लंबी कार्रवाई के बाद इस गाय को पकड़ा गया।
उसके बाद पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने प्रथम लक्षणों में यह पाया है कि गाय संक्रमित हो गई है और इसमें हलकपन के लक्षण है ऐसे में यह लक्षण अन्य पशुओं में भी आ सकते हैं जो इस गाय के संपर्क में आए हैं बहरहाल विभाग की ओर से दमकल विभाग कर्मियों के सहयोग से इस गाय को पड़कर मैदान के एक तरफ बांध दिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -