छात्रा मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाए प्रदेश सरकार, जल्दबाजी में न लिया जाए कोई निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को दी सलाह कहा- पिछले कुछ समय से प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में लगातार हो रही है बढ़ोतरी नालागढ़ धमाके को लेकर भी घेरा प्रदेश सरकार को कहा- ऐसे प्रकरण से प्रदेश में दिख रहा है अशांति का माहौल
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 04 जनवरी [ विशाल सूद ] : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि जिस प्रकार की घटनाएं पहाड़ी प्रदेश में घट रही है वो बेहद चिंताजनक है। ऐसा लग रहा है जनता का सरकार की कानून व्यवस्था से विश्वास ही उठ गया है। सरकार न तो शांति व्यवस्था कायम कर पा रही है और न शांति भंग करने वाले दोषियों को पकड़ पा रही है। ऐसे में जो अराजकता का माहौल बना हुआ है वो हिमाचल की संस्कृति के अनुरूप नहीं है। आज से पहले हिमाचल में विस्फोट होने जैसी घटनाएं कभी नहीं हुई है। गत वर्ष शिमला में विस्फोट हुआ और अब नए वर्ष में पुलिस थाने के बाहर नालागढ़ में हुआ। अब जो हो रहा है वो काफी चिंताजनक है। मंडी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने धर्मशाला में कालेज छात्रा की मौत मामले में भी उच्च स्तरीय और सही जांच करवाने की सलाह प्रदेश सरकार को दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। एमएमजब शिमला में डॉक्टर और मरीज के बीच घटनाक्रम हुआ था तो उस वक्त भी हमने सरकार को जांच करवाकर कार्रवाई करने की सलाह दी थी। इस मामले में भी हम सरकार को यही सलाह दे रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर जो तथ्य सामने आए रहे हैं उसमें सही स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। इसलिए प्रदेश सरकार को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाओं से प्रदेश शर्मशार हुआ है। यह एक हृदयविदारक घटना है और हमारी संवेदनाएं मृतक छात्रा के परिजनों के साथ हैं। जयराम ठाकुर ने नालागढ़ में हुए धमाके को लेकर भी प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस धमाके के पीछे एक संगठन का नाम आ रहा है, यदि यह सही है तो फिर यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। ऐसी वारदातों के लिए हिमाचल प्रदेश में कोई स्थान नहीं। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था आज बहुत चिंता का विषय है। सरकार के काम करने के तरीके से लग रहा है कि मुख्यमंत्री खुद ही गंभीर नहीं है। जनता में बिगड़ती कानून व्यवस्था से भय और आतंक का माहौल है। सरकार को शांति बनाये रखने और कानून व्यवस्था पर जनता बना रहे उस दिशा में काम करना होगा।
मंडी , 04 जनवरी [ विशाल सूद ] : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि जिस प्रकार की घटनाएं पहाड़ी प्रदेश में घट रही है वो बेहद चिंताजनक है। ऐसा लग रहा है जनता का सरकार की कानून व्यवस्था से विश्वास ही उठ गया है। सरकार न तो शांति व्यवस्था कायम कर पा रही है और न शांति भंग करने वाले दोषियों को पकड़ पा रही है। ऐसे में जो अराजकता का माहौल बना हुआ है वो हिमाचल की संस्कृति के अनुरूप नहीं है।
आज से पहले हिमाचल में विस्फोट होने जैसी घटनाएं कभी नहीं हुई है। गत वर्ष शिमला में विस्फोट हुआ और अब नए वर्ष में पुलिस थाने के बाहर नालागढ़ में हुआ। अब जो हो रहा है वो काफी चिंताजनक है। मंडी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने धर्मशाला में कालेज छात्रा की मौत मामले में भी उच्च स्तरीय और सही जांच करवाने की सलाह प्रदेश सरकार को दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एमएमजब शिमला में डॉक्टर और मरीज के बीच घटनाक्रम हुआ था तो उस वक्त भी हमने सरकार को जांच करवाकर कार्रवाई करने की सलाह दी थी। इस मामले में भी हम सरकार को यही सलाह दे रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर जो तथ्य सामने आए रहे हैं उसमें सही स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। इसलिए प्रदेश सरकार को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाओं से प्रदेश शर्मशार हुआ है। यह एक हृदयविदारक घटना है और हमारी संवेदनाएं मृतक छात्रा के परिजनों के साथ हैं।
जयराम ठाकुर ने नालागढ़ में हुए धमाके को लेकर भी प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस धमाके के पीछे एक संगठन का नाम आ रहा है, यदि यह सही है तो फिर यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। ऐसी वारदातों के लिए हिमाचल प्रदेश में कोई स्थान नहीं। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था आज बहुत चिंता का विषय है। सरकार के काम करने के तरीके से लग रहा है कि मुख्यमंत्री खुद ही गंभीर नहीं है। जनता में बिगड़ती कानून व्यवस्था से भय और आतंक का माहौल है। सरकार को शांति बनाये रखने और कानून व्यवस्था पर जनता बना रहे उस दिशा में काम करना होगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -