
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू ,[ बंजार ] 18 फरवरी [ राकेश शर्मा ] ! उपमंडल बंजार से सम्बंधित ग्राम पंचायत पलाहच के साथ लगती ग्राम पंचायत जमद के लिए बरसात के दिनों में हुई आपदा के बाद अभी तक पलाहच से आगे जमद वासियों को बस सेवा नही मिल पा रही है जिस कारण स्कूली छात्रों बुजुर्गों, मरीजों आदि को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बंजार गलवाहधार रुट पर चलने वाली बस में सिर्फ जमद पलाहच की जनता ही सफर नही करती बल्कि साथ लगती ग्राम पंचायत कलवारी के रम्बी फरगौट के लोग भी यात्रा करते हैं ।आपदा के बाद इतने लंबे समय बीत जाने के बाद भी सरकार से लोगों ने आग्रह किया है कि जल्द ही जमद गलवाहधार के लिए बस सेवा वहाल कर दी जाए । ताज़ा जानकारी के मुताबिक शाम के समय चलने वाली बस तो गलवाहधार तक जाती है लेकिन सुबह पलाहच तक ही आ रही है हालांकि बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाया था । ग्राम पंचायत जमद के प्रधान मनीष ठाकुर, उप प्रधान मेहर चन्द प्रेम ठाकुर,छापे राम संजय कुमार चुनी लाल आदि का कहना है कि बस गलवाहधार तक न पहुंचने से बहुत दिक्कतें आ रही है स्कूली बच्चे भी समय पर स्कूल नही पहुंच पा रहे हैं । जरूरी कार्यों हेतु अगर जाएं तो टैक्सी करनी पड़ रही है और टैक्सी चालक भी मजबूरी का फायदा लेकर अपना मनमाना किराया बसूल कर रहें हैं जो जिस बजह से गरीबों को बहुत बोझ पड़ रहा है । एस एम सी प्रधान प्रेम ठाकुर ने सरकार और सम्बंधित परिवहन विभाग से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द गलवाहधार तक बस पहुंच जानी चाहिए ताकि ग्राम पंचायत जमद की जनता को सुविधा हो सके ।
कुल्लू ,[ बंजार ] 18 फरवरी [ राकेश शर्मा ] ! उपमंडल बंजार से सम्बंधित ग्राम पंचायत पलाहच के साथ लगती ग्राम पंचायत जमद के लिए बरसात के दिनों में हुई आपदा के बाद अभी तक पलाहच से आगे जमद वासियों को बस सेवा नही मिल पा रही है जिस कारण स्कूली छात्रों बुजुर्गों, मरीजों आदि को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बंजार गलवाहधार रुट पर चलने वाली बस में सिर्फ जमद पलाहच की जनता ही सफर नही करती बल्कि साथ लगती ग्राम पंचायत कलवारी के रम्बी फरगौट के लोग भी यात्रा करते हैं ।आपदा के बाद इतने लंबे समय बीत जाने के बाद भी सरकार से लोगों ने आग्रह किया है कि जल्द ही जमद गलवाहधार के लिए बस सेवा वहाल कर दी जाए ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ताज़ा जानकारी के मुताबिक शाम के समय चलने वाली बस तो गलवाहधार तक जाती है लेकिन सुबह पलाहच तक ही आ रही है हालांकि बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाया था ।
ग्राम पंचायत जमद के प्रधान मनीष ठाकुर, उप प्रधान मेहर चन्द प्रेम ठाकुर,छापे राम संजय कुमार चुनी लाल आदि का कहना है कि बस गलवाहधार तक न पहुंचने से बहुत दिक्कतें आ रही है स्कूली बच्चे भी समय पर स्कूल नही पहुंच पा रहे हैं ।
जरूरी कार्यों हेतु अगर जाएं तो टैक्सी करनी पड़ रही है और टैक्सी चालक भी मजबूरी का फायदा लेकर अपना मनमाना किराया बसूल कर रहें हैं जो जिस बजह से गरीबों को बहुत बोझ पड़ रहा है ।
एस एम सी प्रधान प्रेम ठाकुर ने सरकार और सम्बंधित परिवहन विभाग से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द गलवाहधार तक बस पहुंच जानी चाहिए ताकि ग्राम पंचायत जमद की जनता को सुविधा हो सके ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -