
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,25 जनवरी ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा जिला चम्बा के मरीज़ो की सेवा के लिए 2 मशीन चम्बा सदर , 1 मशीन तहसील भरमौर , 1 मशीन तहसील डलहौज़ी (बाथरी ) के बाद अब 1 मशीन तहसील चुराह तिस्सा के लिए अपनी सेवाएं दे रही है । आज हमें बताते हुए ख़ुशी महसूस हो रही है की माँ बैरेवाली के आशीर्वाद से शिव मंदिर तिस्सा चुराह चम्बा में पूजा अर्चना करने के बाद चुराह के लिए हमारी पहली ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ( सांद्रक ) मशीन तिस्सा चुराह चम्बा में कुकरेजा ब्रदर्स तिस्सा नज़दीक सिविल अस्पताल तीसा में दे दी गई है जिस से अस्थमा , हृदय रोग , फेफड़ों का कैंसर , कोविड 19 व् साँस लानेे वाले मरीज़ो को फ़ायदा मिलेगा। यह मशीने 24 घंटे के लिए निःशुल्क चुराह के जरूरतमंद मरीज़ो को दी जाएगी और जल्द ही सभी तहसीलो भटियात , सलूणी और पांगी में भी आप सबके सहयोग से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीने को लाने का प्रयास रहेगा ताकी शहर से लेकर दुर दराज क्षेत्र के मरीज़ो को इसका सीधा लाभ मिल सके । प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने तिस्सा चुराह के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन देने के लिए संजीव अत्री जी (एस.डी.ओ.) हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग कोटी , एन.पी.एस.ई.ए. मुख्य सलाहकार (हि.प्र.), श्री शशिकांत जी, शशिकांत आर्किटेक्ट भद्रम , मैसर्स कुकरेजा ब्रदर्स तिस्सा रोमी कुकरेजा जी, डिंपल कुकरेजा जी) का आभार जताया | इस मोके पर पंडित दुनी चंद, युवान कुकरेजा, रोमी कुकरेजा, जबार अली , पीयूष ठाकुर, राजिंदर ठाकुर, मनोज शर्मा, लाल चंद ठाकुर, माधव कुकरेजा, हरितवी कुकरेजा, जीतेन्द्र शर्मा, पारुल, मिताक्षी, देवांक शर्मा जी, भुवनेश पूरी , हर्षित ठाकुर, नरेंद्र खन्ना , डिंपल कुकरेजा , सोनू खान, दीपक भाटिया आदि मौजूद रहे । अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें:- रोमी कुकरेजा 9805527129, हर्ष ठाकुर 9816549144 , देव राज 9857575800 , दीपक भाटिया 7018605998।
चम्बा ,25 जनवरी ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा जिला चम्बा के मरीज़ो की सेवा के लिए 2 मशीन चम्बा सदर , 1 मशीन तहसील भरमौर , 1 मशीन तहसील डलहौज़ी (बाथरी ) के बाद अब 1 मशीन तहसील चुराह तिस्सा के लिए अपनी सेवाएं दे रही है ।
आज हमें बताते हुए ख़ुशी महसूस हो रही है की माँ बैरेवाली के आशीर्वाद से शिव मंदिर तिस्सा चुराह चम्बा में पूजा अर्चना करने के बाद चुराह के लिए हमारी पहली ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ( सांद्रक ) मशीन तिस्सा चुराह चम्बा में कुकरेजा ब्रदर्स तिस्सा नज़दीक सिविल अस्पताल तीसा में दे दी गई है जिस से अस्थमा , हृदय रोग , फेफड़ों का कैंसर , कोविड 19 व् साँस लानेे वाले मरीज़ो को फ़ायदा मिलेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
यह मशीने 24 घंटे के लिए निःशुल्क चुराह के जरूरतमंद मरीज़ो को दी जाएगी और जल्द ही सभी तहसीलो भटियात , सलूणी और पांगी में भी आप सबके सहयोग से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीने को लाने का प्रयास रहेगा ताकी शहर से लेकर दुर दराज क्षेत्र के मरीज़ो को इसका सीधा लाभ मिल सके ।
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने तिस्सा चुराह के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन देने के लिए संजीव अत्री जी (एस.डी.ओ.) हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग कोटी , एन.पी.एस.ई.ए. मुख्य सलाहकार (हि.प्र.), श्री शशिकांत जी, शशिकांत आर्किटेक्ट भद्रम , मैसर्स कुकरेजा ब्रदर्स तिस्सा रोमी कुकरेजा जी, डिंपल कुकरेजा जी) का आभार जताया | इस मोके पर पंडित दुनी चंद, युवान कुकरेजा, रोमी कुकरेजा, जबार अली , पीयूष ठाकुर, राजिंदर ठाकुर, मनोज शर्मा, लाल चंद ठाकुर, माधव कुकरेजा, हरितवी कुकरेजा, जीतेन्द्र शर्मा, पारुल, मिताक्षी, देवांक शर्मा जी, भुवनेश पूरी , हर्षित ठाकुर, नरेंद्र खन्ना , डिंपल कुकरेजा , सोनू खान, दीपक भाटिया आदि मौजूद रहे ।
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें:- रोमी कुकरेजा 9805527129, हर्ष ठाकुर 9816549144 , देव राज 9857575800 , दीपक भाटिया 7018605998।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -