
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! शिक्षा खंड कियानी के अन्तर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला दरकोटी में मनाया गया वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती लता कुमारी ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत l विद्यालय प्रभारी सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि महोदया को विद्यालय की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया l इस मौके पर विद्यालय में साल भर की गतिविधियों की जानकारी विद्यालय अध्यापक दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि महोदया और समस्त उपस्थित लोगों को दी l मुख्य अतिथि महोदया के साथ पूर्व अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति श्री मती ऋतु कुमारी चम्पा देवी आशा कुमारी बॉबी शशि कला शीला कुमारी मीना कुमारी अनीता देवी साथ रहीं l बच्चों ने स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया l बच्चों ने तेरी मेरी गल्ला, जट खबबी सीट, 52 गज का दामन, पहाड़ी नाटी पानी री टंकी , मुसीबत ता मर्दा, तेरी मिट्टी में मिल , देश रंगीला आदि पर प्रस्तुतियां दी । वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में प्रथम कक्षा में भारती दूसरी में प्रवीण कुमार प्रथम , भारती द्वितीय और मनीष तीसरे स्थान पर रहा,तीसरी में प्रिंस प्रथम शिवन्या द्वितीय शनाया तृतीय स्थान पर रहे l चौथी से अक्षित प्रथम निकिता द्वितीय स्थान पर रही । पंचम में काव्या प्रथम और साहिल द्वितीय स्थान पर रहा l साल भर हुई गतिविधियों में पर्यावरण दिवस पर आयोजित समारोह में प्रिंस कुमार प्रथम अक्षित द्वितीय आरब तृतीय स्थान हिन्दी दिवस की प्रतियोगिता में प्रथम शनाया द्वितीय स्थान पर काव्या तृतीय आरब रहा l वीर गाथा में शिवन्या प्रथम काव्या द्वितीय साहिल तृतीय स्थान पर रहा था जिन्हे मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया अन्य गणमान्य लोगों में मुख्य अतिथि ने शीला देवी आशा कुमारी और शशि कला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l विद्यालय प्रबंधन समिति की पूर्व अध्यक्ष ऋतु कुमारी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l मुख्य अतिथि महोदया ने पास हुए सभी बच्चों को अपनी औऱ से पेंसिल शार्पनर और कापियां बांट कर सम्मानित किया l उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही अपनी ओर से हर सम्भव योगदान देने का वायदा किया l उन्होंने बच्चों को निरन्तर अभ्यासरत रहने की सीख दी l
चम्बा ! शिक्षा खंड कियानी के अन्तर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला दरकोटी में मनाया गया वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती लता कुमारी ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत l विद्यालय प्रभारी सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि महोदया को विद्यालय की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया l इस मौके पर विद्यालय में साल भर की गतिविधियों की जानकारी विद्यालय अध्यापक दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि महोदया और समस्त उपस्थित लोगों को दी l मुख्य अतिथि महोदया के साथ पूर्व अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति श्री मती ऋतु कुमारी चम्पा देवी आशा कुमारी बॉबी शशि कला शीला कुमारी मीना कुमारी अनीता देवी साथ रहीं l बच्चों ने स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया l बच्चों ने तेरी मेरी गल्ला, जट खबबी सीट, 52 गज का दामन, पहाड़ी नाटी पानी री टंकी , मुसीबत ता मर्दा, तेरी मिट्टी में मिल , देश रंगीला आदि पर प्रस्तुतियां दी ।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में प्रथम कक्षा में भारती दूसरी में प्रवीण कुमार प्रथम , भारती द्वितीय और मनीष तीसरे स्थान पर रहा,तीसरी में प्रिंस प्रथम शिवन्या द्वितीय शनाया तृतीय स्थान पर रहे l चौथी से अक्षित प्रथम निकिता द्वितीय स्थान पर रही । पंचम में काव्या प्रथम और साहिल द्वितीय स्थान पर रहा l
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
साल भर हुई गतिविधियों में पर्यावरण दिवस पर आयोजित समारोह में प्रिंस कुमार प्रथम अक्षित द्वितीय आरब तृतीय स्थान हिन्दी दिवस की प्रतियोगिता में प्रथम शनाया द्वितीय स्थान पर काव्या तृतीय आरब रहा l वीर गाथा में शिवन्या प्रथम काव्या द्वितीय साहिल तृतीय स्थान पर रहा था जिन्हे मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया अन्य गणमान्य लोगों में मुख्य अतिथि ने शीला देवी आशा कुमारी और शशि कला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l विद्यालय प्रबंधन समिति की पूर्व अध्यक्ष ऋतु कुमारी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
मुख्य अतिथि महोदया ने पास हुए सभी बच्चों को अपनी औऱ से पेंसिल शार्पनर और कापियां बांट कर सम्मानित किया l उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही अपनी ओर से हर सम्भव योगदान देने का वायदा किया l उन्होंने बच्चों को निरन्तर अभ्यासरत रहने की सीख दी l- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -