
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! 17 जुलाई के लिए टीकाकरण केन्द्र किए गए स्थापित उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को भी जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।उपायुक्त 17 जुलाई को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंडुता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलोल, पनौल, उप स्वास्थ्य केन्द्र भेडी, खलसाई, धराड, बलोह, बैहना जटा, मलांगन, बलडा, करलोटी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कोसरियां तथा औहर में कोविड रोधी टीकाकरण किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरलोग, हटवाड, भराडी, कुठेडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दधोल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र छंडोह, मरहाना, उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार, टकरेहडा, बल्ह चुरानी, रोहिण, कोठी, ननावां, कोट, डुमेहर, त्यून खास, बधाघाट, परनाल तथा बाडी चैक में भी वैक्सिन लगाई जाएगी। डाॅ. प्रवीन कुमार ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठषाला चंगर बिलासपुर नागरिक चिकित्साल्य, मारकंड, घवांडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भजून, राजपूरा, नम्होल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र सुई सुराहड, उप स्वास्थ्य केन्द्र चांदपूर-2, बलोह तथा निचली भटेड में टीकाकरण होगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -