
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! सहायक अधिशाषी अभियंता उपमंडल-1 शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि उप मण्डल न-1 के अंतर्गत आने वाले अनुभाग जबली में ऋषिकेश फीडर पे लाइन शिफ्टिंग व छडोल में मुरम्मत व टहनियों की कांट-छांट के कार्य के चलते 11 के.वी. ऋषिकेश फीडर के रामपुरा, खंसरा, मंडी मानवा, लोअर भराड़ी, तन्यौर, कोहिना, बहना जट्टा, ऋषिकेश, बैरी दडोलां, शेरू, धरारसानी, कोठी, समलेटा में 22 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त 11 के.वी. छडोल फीडर के तुन्नु, कोट, साईं ब्राहमणा, कचैली, साई कनौता, छडोल, जामली, नेरी, गम्भर में भी 22 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम की परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -