
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 18 जनवरी ! वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल बिलासपुर के 9वीं व दसवीं कक्षा के सूचना प्राद्यौगिकी विषय के छात्रों ने आज उपायुक्त कार्यालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। यह भ्रमण उन्हे वार्षिक औधौगिक भ्रमण के तहत करवाया गया। इस दौरान छात्रो को ई डिस्ट्रिक मैनेजर अनुज, नेटवर्किग इंजिनियर विवेक व श्याम, प्रोग्रामर अजय ने लोकल ऐरिया नेटवर्क, नेटवर्क शेयरिंग, इंटरनैट प्रौटोकोल, विडियो काॅंफ्रैंस, कम्प्यूटर, स्वीच, राउटर, हब जैसे विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बारे में जानकारियां प्रदान की। इस भ्रमण में 46 बच्चों ने भाग लेकर सूचना प्राद्यौगिकी से सवंधित विभिन्न प्रकार का ज्ञाज अर्जित किया। इस अवसर पर वोकेशनल अध्यापक मनेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्रों का यह भ्रमण उनकी जिज्ञासाओं की प्रतिपूर्ती के लिए अत्यंत प्रभावी साबित होगा । उन्होने केन्द्र के सभी अधिकारियों व कर्मचरियों का छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए आभारी व्यकत किया इस दौरान लैब सहायक श्याम लाल भी उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
बिलासपुर , 18 जनवरी ! वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल बिलासपुर के 9वीं व दसवीं कक्षा के सूचना प्राद्यौगिकी विषय के छात्रों ने आज उपायुक्त कार्यालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। यह भ्रमण उन्हे वार्षिक औधौगिक भ्रमण के तहत करवाया गया। इस दौरान छात्रो को ई डिस्ट्रिक मैनेजर अनुज, नेटवर्किग इंजिनियर विवेक व श्याम, प्रोग्रामर अजय ने लोकल ऐरिया नेटवर्क, नेटवर्क शेयरिंग, इंटरनैट प्रौटोकोल, विडियो काॅंफ्रैंस, कम्प्यूटर, स्वीच, राउटर, हब जैसे विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बारे में जानकारियां प्रदान की।
इस भ्रमण में 46 बच्चों ने भाग लेकर सूचना प्राद्यौगिकी से सवंधित विभिन्न प्रकार का ज्ञाज अर्जित किया। इस अवसर पर वोकेशनल अध्यापक मनेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्रों का यह भ्रमण उनकी जिज्ञासाओं की प्रतिपूर्ती के लिए अत्यंत प्रभावी साबित होगा । उन्होने केन्द्र के सभी अधिकारियों व कर्मचरियों का छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए आभारी व्यकत किया इस दौरान लैब सहायक श्याम लाल भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -