
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू /मनाली ! पर्यटन नगरी मनाली में राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल रविवार से शुरू हो गया। पांच दिवसीय कार्निवाल का शुभारंभ माता हिडिंबा की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार सुबह देवी हिडिंबा की पूजा-अर्चना के साथ विंटर कार्निवाल का शुभारंभ किया। बाद में मनाली के मालरोड में ऊझी घाटी के महिला मंडल की महिलाओं ने झांकियां पेश कर पर्यटकों को अपनी पारंपरिक संस्कृति से रूबरू करवाया। 2 से 6 जनवरी तक चलने वाले शरदोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या भी होगी। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ अन्य जिलों के सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देंगे। महिलाओं का फैशन शो, लोकनृत्य, वायस ऑफ कार्निवाल, शरद सुंदरी प्रतियोगिता, रस्साकशी, होरन और महिलाओं की नाटी कार्निवाल का आकर्षण रहेगा। लोगों और सैलानियों के मनोरंजन के लिए मनाली के मालरोड में हिमाचली व्यंजन, स्थानीय वाद्य यंत्र, लोकनृत्य, हथकरघा एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी, कुल्लवी नाटी और तंबोला आदि कार्यक्रम होंगे। इस बार कोरोना के चलते बाहरी राज्यों के कलाकार और सांस्कृतिक दल शामिल नहीं होंगे। उत्सव में कुल्लू जिला के कलाकारों के साथ प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार ही भाग लेंगे। कार्निवाल कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि कमेटी ने विंटर कार्निवाल के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना ने हमें प्रभावित किया है। कोरोना चलता रहेगा तो ऐसे में हम सभी को भी आगे बढ़ना होगा। देवी-देवता इस साल कोरोना से मुक्ति दिलाएं। स्थिति अगर बिगड़ेगी तो हमें सोचना होगा। फिलहाल सावधानी बरतें, कोरोना प्रतिबंध अभी नहीं लगाए जाएंगे। कोविड की पहली और दूसरी डोज में हिमाचल चैंपियन बनकर उभरा है। हेलिकॉप्टर से बड़ा भंगाल में वेक्सीन पहुंचाई गई। देवता जमदग्नि को पूछकर मलाणा में कोरोना वैक्सीन लगाई। ओमिक्रोन से चिंता बढ़ी है। होटलियर और सैलानी नियमों का पालन करें। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंचल ठाकुर को सम्मानित किया। वह ऑस्ट्रिया से मनाली पहुंची हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -