
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल । जनजातीय लाहौल घाटी के मुरिंग पंचायत के चेंबक गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी चमन लाल के घर से जो करीब डेढ़ सौ मीटर दूर भेड़ बकरियों के लिए जो डोगरी ( घर) बनाया है ,वहां बर्फीले तेंदुआ ने वीरवार रात को भेड़ों व बकरियों पर हमला किया है। तेंदुवे ने करीब 10 से उपर भेड बकरियों को जान से मार डाला है। मुरिंग पंचायत के प्रधान गणेश लाल ने कहा है कि इस साल पहले भालू ने सेब के पेड़ और फसल को बर्बाद किया था और अब इस बर्फीले तेंदुआ ने भेड बकरियों पर हमला शुरू कर दिया है ! सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी , पशु पालन अधिकारी और पुलिस के टीम तुरन्त मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी । मौके पर से बर्फीले तेंदुआ के पांव के निशान मिले है । वन विभाग के अधिकारी ने ग्रामीण चमन लाल को आश्वाशन दिया है कि उनकी भेड़ बकरियों का बर्फीले तेंदुआ की वजह से जो नुकसान हुआ है उसकी प्रतिपूर्ति विभाग करेगा ।
लाहौल । जनजातीय लाहौल घाटी के मुरिंग पंचायत के चेंबक गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी चमन लाल के घर से जो करीब डेढ़ सौ मीटर दूर भेड़ बकरियों के लिए जो डोगरी ( घर) बनाया है ,वहां बर्फीले तेंदुआ ने वीरवार रात को भेड़ों व बकरियों पर हमला किया है। तेंदुवे ने करीब 10 से उपर भेड बकरियों को जान से मार डाला है। मुरिंग पंचायत के प्रधान गणेश लाल ने कहा है कि इस साल पहले भालू ने सेब के पेड़ और फसल को बर्बाद किया था और अब इस बर्फीले तेंदुआ ने भेड बकरियों पर हमला शुरू कर दिया है ! सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी , पशु पालन अधिकारी और पुलिस के टीम तुरन्त मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी । मौके पर से बर्फीले तेंदुआ के पांव के निशान मिले है । वन विभाग के अधिकारी ने ग्रामीण चमन लाल को आश्वाशन दिया है कि उनकी भेड़ बकरियों का बर्फीले तेंदुआ की वजह से जो नुकसान हुआ है उसकी प्रतिपूर्ति विभाग करेगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -