
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,[ सुन्नी ] 10 अक्टूबर [ हरिश गौतम ] ! हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा चलाए जा रहे सरस्वती विद्या मंदिरों के खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र के मानसा पंजाब खेली जा रही प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्र पंकज, जिज्ञासा, सागरिका और नम्रता ने अद्वितीय जीत हासिल की है। विद्या भारती की उत्तर क्षेत्र की खेलकूद प्रतिस्पर्धा मानसा पंजाब में आयोजित की गई थी।बता दे कि बाल वर्ग से पंकज ने 200 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। पंकज ने लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं 100 और 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया। बहन जिज्ञासा ने भी तरुण वर्ग से 100 मीटर 200 मीटर और गोला फेंक में हिमाचल प्रदेश की ओर से भाग लिया जिसमें की गोला फेंक में कुमारी जिज्ञासा ने प्रथम स्थान हासिल किया और 100 मीटर दौड़ तथा 200 मीटर दौड़ में भाग लिया। इसी क्रम में सागरिका तरुण वर्ग से चक्का फेंक में भाग लिया जिसमें सागरिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। नम्रता हिमराल ने 400 मीटर दौड़ और रिले में भी भाग। बता दे कि यह उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता पांच प्रदेशों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली जम्मू और हिमाचल प्रदेश की आयोजित की गई थी। जिसमें की हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व उपरोक्त छात्र खिलाड़ी भैया बहनों ने किया और अद्वितीय जीत हासिल की । इसके पश्चात विद्या भारती का नेशनल (राष्ट्रीय) प्रतिस्पर्धा बेतवा विहार में नवंबर माह में आयोजित की जाएगी जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी के छात्रों को भी भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विद्यालय से प्रेस विज्ञप्ति में प्रेस सचिव भी प्रकाश शास्त्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त तरुण वर्ग की पीयूष और अमन ने भी हिमाचल प्रांत की कबड्डी की टीम का प्रतिनिधित्व हिमाचल की ओर से किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हाल ही में गणित विज्ञान मेला जिला स्तर के बाद प्रांत स्तर का सरस्वती विद्या मंदिर चिंतपूर्णी उन्ना में आयोजित किया गया जिसमें सेंसर आधारित मॉडल में कुमारी कोमल ने किशोर वर्ग से पूरे हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं विज्ञान प्रश्न मंच में किशोर वर्ग में कुमारी हर्षिता हिमराल, अभिनव गुप्ता और सईदिया रहमान ने इस प्रश्न मंच में हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल किया। अब यह टीम इसके पश्चात उत्तर क्षेत्रीय विज्ञान मिले के लिए सरस्वती बाल भारती विद्या मंदिर दिल्ली प्रस्थान करेगी और वहां पर यह हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा कुमारी मन्नत शर्मा ने त्वरित भाषण में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर क्षेत्र में अपना डंका बजाया और पांच राज्यों में अपना द्वितीय स्थान सुनिश्चित किया। विद्यालयों की प्रधानाचार्या चंपा वर्मा ने सभी खिलाड़ी भैया बहन और विज्ञान मेले में विजेता छात्र भैया बहनों और उनके अभिभावकों तथा आचार्य दीदी के अथक प्रयास और सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की है तथा आने वाले भविष्य के लिए सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की है। उन्होंने वंदना सत्र में सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें सम्मानित किया तथा उन्होंने सभी बच्चों से जीवन में हर विधा में आगे आने के लिए प्रेरणा दी ताकि जीवन में हर एक बच्चे का सर्वांगीण विकास हो। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ,[ सुन्नी ] 10 अक्टूबर [ हरिश गौतम ] ! हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा चलाए जा रहे सरस्वती विद्या मंदिरों के खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र के मानसा पंजाब खेली जा रही प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्र पंकज, जिज्ञासा, सागरिका और नम्रता ने अद्वितीय जीत हासिल की है।
विद्या भारती की उत्तर क्षेत्र की खेलकूद प्रतिस्पर्धा मानसा पंजाब में आयोजित की गई थी।बता दे कि बाल वर्ग से पंकज ने 200 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। पंकज ने लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं 100 और 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बहन जिज्ञासा ने भी तरुण वर्ग से 100 मीटर 200 मीटर और गोला फेंक में हिमाचल प्रदेश की ओर से भाग लिया जिसमें की गोला फेंक में कुमारी जिज्ञासा ने प्रथम स्थान हासिल किया और 100 मीटर दौड़ तथा 200 मीटर दौड़ में भाग लिया।
इसी क्रम में सागरिका तरुण वर्ग से चक्का फेंक में भाग लिया जिसमें सागरिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। नम्रता हिमराल ने 400 मीटर दौड़ और रिले में भी भाग। बता दे कि यह उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता पांच प्रदेशों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली जम्मू और हिमाचल प्रदेश की आयोजित की गई थी। जिसमें की हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व उपरोक्त छात्र खिलाड़ी भैया बहनों ने किया और अद्वितीय जीत हासिल की ।
इसके पश्चात विद्या भारती का नेशनल (राष्ट्रीय) प्रतिस्पर्धा बेतवा विहार में नवंबर माह में आयोजित की जाएगी जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी के छात्रों को भी भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विद्यालय से प्रेस विज्ञप्ति में प्रेस सचिव भी प्रकाश शास्त्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त तरुण वर्ग की पीयूष और अमन ने भी हिमाचल प्रांत की कबड्डी की टीम का प्रतिनिधित्व हिमाचल की ओर से किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
हाल ही में गणित विज्ञान मेला जिला स्तर के बाद प्रांत स्तर का सरस्वती विद्या मंदिर चिंतपूर्णी उन्ना में आयोजित किया गया जिसमें सेंसर आधारित मॉडल में कुमारी कोमल ने किशोर वर्ग से पूरे हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं विज्ञान प्रश्न मंच में किशोर वर्ग में कुमारी हर्षिता हिमराल, अभिनव गुप्ता और सईदिया रहमान ने इस प्रश्न मंच में हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल किया।
अब यह टीम इसके पश्चात उत्तर क्षेत्रीय विज्ञान मिले के लिए सरस्वती बाल भारती विद्या मंदिर दिल्ली प्रस्थान करेगी और वहां पर यह हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा कुमारी मन्नत शर्मा ने त्वरित भाषण में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर क्षेत्र में अपना डंका बजाया और पांच राज्यों में अपना द्वितीय स्थान सुनिश्चित किया।
विद्यालयों की प्रधानाचार्या चंपा वर्मा ने सभी खिलाड़ी भैया बहन और विज्ञान मेले में विजेता छात्र भैया बहनों और उनके अभिभावकों तथा आचार्य दीदी के अथक प्रयास और सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की है तथा आने वाले भविष्य के लिए सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की है।
उन्होंने वंदना सत्र में सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें सम्मानित किया तथा उन्होंने सभी बच्चों से जीवन में हर विधा में आगे आने के लिए प्रेरणा दी ताकि जीवन में हर एक बच्चे का सर्वांगीण विकास हो।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -