
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर के उपमंडल नादौन में पुराने बस स्टैंड के पास सुप्रसिद्ध शिरोमणि ध्यानु भगत जी महाराज की पुण्य समाधि पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार प्रसार सत्संग विभाग के कार्यकर्ताओं ने कार सेवा कर ध्यानु भगत की समाधि के आसपास में उगी हुई झाड़ियों की सफाई की लगभग 500 सालों से बने हुए पौराणिक ध्यानू भक्त की समाधि में बने हुए मंदिरों पर उगी हुई घास व झाडियां की छटाई की हिंदू धर्म के लिए बड़े शर्मसार की बात है कि हमारे पुरानी मंदिर खंडहर हो रहे हैं जिसमें स्थानीय लोगों की कोई भी भागीदारी ना होने के कारण मंदिरों के ऊपर घास उगी हुई है जिससे हिंदुओं की आस्था अाहत हो रही है ध्यानु भगत शिरोमणि समाधि लगभग 500 वर्ष प्राचीन अमर स्थल है जोकि पुराना बस अड्डा मैदान व्यास नदी के किनारे स्थित है श्री ध्यानु भगत जी के स्थान पर माता रानी की अमर कथा की रचना अपनी लेखनी से की थी माता रानी के चरणों में अपना शीश चढ़ाया था जिससे वह आजतक अहम हैं इस कार सेवा में जिला हमीरपुर जिला कांगड़ा जिला पालमपुर के बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार प्रचार प्रसार विभाग के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया वो बरसों से मंदिरों पर उगी हुई घास व झाड़ियों को काटा व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इसके उपरांत उप मंडल अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया ताकि इस धार्मिक स्थल पर बैठने पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था हो सके स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके ताकि जो भी श्रद्धालु माता ज्वाला के चरणों में शीश झुकाने आए उसके उपरांत शिरोमणि भक्त ध्यानी जी के दर्शन भी कर सके इसके साथ ही इस परिसर में एक नंदी बैल जिसकी कटी हुई थी और बहुत ही दयनीय स्थिति से उसका भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मरहम पट्टी कर उपचार किया इस पुण्य कार्य में विश्व हिंदू परिषद प्रांत मार्गदर्शन मंडल के के सदस्य श्री सर्वेश्वर आनंद जी बिलासपुर विभाग धर्म प्रसार प्रमुख श्री चिरंजीलाल जी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अनिल शर्मा बजरंग दल कांगड़ा विभाग सह संयोजक नरेंद्र धीमान जी विभाग सह मंत्री कुलदीप राणा जी सत्संग प्रमुख रजनीश अवस्थी जिला जिला बजरंग दल संयोजक विजय ठाकुर व विनोद सुरेन्द्र शास्त्री, शेर सिंह , वीरेन्द्र परमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
हमीरपुर के उपमंडल नादौन में पुराने बस स्टैंड के पास सुप्रसिद्ध शिरोमणि ध्यानु भगत जी महाराज की पुण्य समाधि पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार प्रसार सत्संग विभाग के कार्यकर्ताओं ने कार सेवा कर ध्यानु भगत की समाधि के आसपास में उगी हुई झाड़ियों की सफाई की लगभग 500 सालों से बने हुए पौराणिक ध्यानू भक्त की समाधि में बने हुए मंदिरों पर उगी हुई घास व झाडियां की छटाई की हिंदू धर्म के लिए बड़े शर्मसार की बात है कि हमारे पुरानी मंदिर खंडहर हो रहे हैं जिसमें स्थानीय लोगों की कोई भी भागीदारी ना होने के कारण मंदिरों के ऊपर घास उगी हुई है जिससे हिंदुओं की आस्था अाहत हो रही है ध्यानु भगत शिरोमणि समाधि लगभग 500 वर्ष प्राचीन अमर स्थल है जोकि पुराना बस अड्डा मैदान व्यास नदी के किनारे स्थित है श्री ध्यानु भगत जी के स्थान पर माता रानी की अमर कथा की रचना अपनी लेखनी से की थी माता रानी के चरणों में अपना शीश चढ़ाया था जिससे वह आजतक अहम हैं
इस कार सेवा में जिला हमीरपुर जिला कांगड़ा जिला पालमपुर के बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार प्रचार प्रसार विभाग के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया वो बरसों से मंदिरों पर उगी हुई घास व झाड़ियों को काटा व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इसके उपरांत उप मंडल अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया ताकि इस धार्मिक स्थल पर बैठने पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था हो सके स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके ताकि जो भी श्रद्धालु माता ज्वाला के चरणों में शीश झुकाने आए उसके उपरांत शिरोमणि भक्त ध्यानी जी के दर्शन भी कर सके इसके साथ ही इस परिसर में एक नंदी बैल जिसकी कटी हुई थी और बहुत ही दयनीय स्थिति से उसका भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मरहम पट्टी कर उपचार किया
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस पुण्य कार्य में विश्व हिंदू परिषद प्रांत मार्गदर्शन मंडल के के सदस्य श्री सर्वेश्वर आनंद जी बिलासपुर विभाग धर्म प्रसार प्रमुख श्री चिरंजीलाल जी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अनिल शर्मा बजरंग दल कांगड़ा विभाग सह संयोजक नरेंद्र धीमान जी विभाग सह मंत्री कुलदीप राणा जी सत्संग प्रमुख रजनीश अवस्थी जिला जिला बजरंग दल संयोजक विजय ठाकुर व विनोद सुरेन्द्र शास्त्री, शेर सिंह , वीरेन्द्र परमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -