
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू ! गंछवा गांव में लगातार चलती आ रही पानी की समस्या को लेकर गांव के लोग आज जल शक्ति विभाग के ऑफिस दलाश में एसडीओ नरेंद्र नेगी से मिले। गांववासियों ने उन्हें बताया कि काफी समय से गंछवा गांव में पेय जल की समस्या आ रही है जिसके चलते पशुओं को भी पीने का पानी नही मिल पा रहा है। गांव के लोगों ने जब जल शक्ति विभाग द्वारा नियुक्त क्षेत्र के आउटसोर्स बेलदार से बात की तो उन्होंने बताया कि सोर्स में चलती आ रही पानी की कमी तथा बीच में पानी की पाइप में आ रही लीकेज के कारण हमारे गांव तक पानी की सही सप्लाई समय समय पर नहीं हो पा रही है। जिस कारण गांव के कुछ लोग विभाग के कर्मचारियों से मिले वहां उन्होंने बताया कि उनके गांव के पानी की पाइप से अन्य कई गांव के लिए भी पानी जाता है जिस से की हमारे गांव के लिए सही मात्रा में पानी नही पहुंच पा रहा है, इसके लिए गांव के लिए अन्य पाइप लाइन बिछाई जाए ताकि समय रहते सभी लोगों को पानी मिल पाए। इस पर एसडीओ जल शक्ति विभाग नरेंद्र नेगी ने बताया कि कुछ दिक्कत पानी की नई सड़क के कार्य को लेकर आ रही थी जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग से बात कर के ठीक कर दिया गया है और लगातार पानी में आ रही कमी के लिए गांव वासियों ने उन्हें सुझाव दिया कि गांव के लिए बुहणी से अलग से पानी की बायपास पाइप लाइन गंछवा के लिए बिछाई जाए और सप्ताह में चार दिन गांव के लिए पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी घर में पानी की समस्या न हो। इस मौके पर गांव गंछवा से सेस राम, बीसी राम, पीणु राम, मान दास, विकास कुमार, विवेक कुमार, नीतू राम, राजेश कुमार, हीरा देवी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
कुल्लू ! गंछवा गांव में लगातार चलती आ रही पानी की समस्या को लेकर गांव के लोग आज जल शक्ति विभाग के ऑफिस दलाश में एसडीओ नरेंद्र नेगी से मिले। गांववासियों ने उन्हें बताया कि काफी समय से गंछवा गांव में पेय जल की समस्या आ रही है जिसके चलते पशुओं को भी पीने का पानी नही मिल पा रहा है।
गांव के लोगों ने जब जल शक्ति विभाग द्वारा नियुक्त क्षेत्र के आउटसोर्स बेलदार से बात की तो उन्होंने बताया कि सोर्स में चलती आ रही पानी की कमी तथा बीच में पानी की पाइप में आ रही लीकेज के कारण हमारे गांव तक पानी की सही सप्लाई समय समय पर नहीं हो पा रही है। जिस कारण गांव के कुछ लोग विभाग के कर्मचारियों से मिले वहां उन्होंने बताया कि उनके गांव के पानी की पाइप से अन्य कई गांव के लिए भी पानी जाता है जिस से की हमारे गांव के लिए सही मात्रा में पानी नही पहुंच पा रहा है, इसके लिए गांव के लिए अन्य पाइप लाइन बिछाई जाए ताकि समय रहते सभी लोगों को पानी मिल पाए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस पर एसडीओ जल शक्ति विभाग नरेंद्र नेगी ने बताया कि कुछ दिक्कत पानी की नई सड़क के कार्य को लेकर आ रही थी जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग से बात कर के ठीक कर दिया गया है और लगातार पानी में आ रही कमी के लिए गांव वासियों ने उन्हें सुझाव दिया कि गांव के लिए बुहणी से अलग से पानी की बायपास पाइप लाइन गंछवा के लिए बिछाई जाए और सप्ताह में चार दिन गांव के लिए पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी घर में पानी की समस्या न हो। इस मौके पर गांव गंछवा से सेस राम, बीसी राम, पीणु राम, मान दास, विकास कुमार, विवेक कुमार, नीतू राम, राजेश कुमार, हीरा देवी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -