
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 07 नवम्बर [ शिवानी ] ! उप तहसील भलेई की ग्राम भुनाड़ के भलोगी गांव में आसमानी बिजली गिरने से गऊशाला जलकर राख हो गई। घटना में एक गाय मर गई है और तीन मवेशियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। शनिवार रात को करीब दो बजे भलोगी गांव के अवतार चंद पुत्र चुन्नी लाल की गौशाला पर आसमानी बिजली गिरने से आग लग गई। जैसे ही गऊशाला मालिक की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी लकड़ी व चादर से बनी गौशाला की छत से आग की लपटें निकल रही थी। उन्होंने जाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसमें बंधी एक गाय की मौत हो चुकी थी। हालांकि तीन अन्य मवेशियों को बचाने में कामयाब हो गए। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा साथ में सटे घर पर भी आग लग सकती थी। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पंचायत के प्रधान को दी। ग्राम पंचायत भुनाड़ के प्रधान टेक सिंह ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया। नायब तहसीलदार भलेई मदन लाल का कहना है कि संबंधित पटवारी को मौका करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन्होने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया है। उनके अनुसार अवतार सिंह को लगभग 80 हजार रुपए के नुक्सान का नुक्सान का आकलन किया है । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 07 नवम्बर [ शिवानी ] ! उप तहसील भलेई की ग्राम भुनाड़ के भलोगी गांव में आसमानी बिजली गिरने से गऊशाला जलकर राख हो गई। घटना में एक गाय मर गई है और तीन मवेशियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। शनिवार रात को करीब दो बजे भलोगी गांव के अवतार चंद पुत्र चुन्नी लाल की गौशाला पर आसमानी बिजली गिरने से आग लग गई। जैसे ही गऊशाला मालिक की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी लकड़ी व चादर से बनी गौशाला की छत से आग की लपटें निकल रही थी।
उन्होंने जाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसमें बंधी एक गाय की मौत हो चुकी थी। हालांकि तीन अन्य मवेशियों को बचाने में कामयाब हो गए। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा साथ में सटे घर पर भी आग लग सकती थी। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पंचायत के प्रधान को दी। ग्राम पंचायत भुनाड़ के प्रधान टेक सिंह ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
नायब तहसीलदार भलेई मदन लाल का कहना है कि संबंधित पटवारी को मौका करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन्होने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया है। उनके अनुसार अवतार सिंह को लगभग 80 हजार रुपए के नुक्सान का नुक्सान का आकलन किया है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -