
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चम्बा जिला में हर दिन कोरोना का कहर लगातार जारी है ,और ये रुकने का नाम नही ले रहा है। चम्बा में मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की नई अपडेट में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं ।वहीं पांच कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने घर भेज दिया गया है 17 नए मामले के साथ चंबा में कुल संख्या 744 पहुंच गई है इनमें से मौजूदा समय में 112 एक्टिव केस हैं जबकि 621 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं । चंबा में अब तक 7 की मौत कोरोना के कारण हुई है ,नए मामले में स्वास्थ्य विभाग ने 166 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से तीन स्थगित हो गए तथा 17 की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सरोल से 31 वर्षीय पुरुष, कठेड़ से 62, समोट से 40 वर्षीय, 47, 24 वर्षीय महिला,जेएंडके से 30 वर्षीय पुरुष, 18 वर्षीय युवक तथा चमीनु , माइ का बाग, सलूणी, देविकोठी, बनगोटु तथा पांगी से कोरोना के नए मामले सामने आए है।
चम्बा ! चम्बा जिला में हर दिन कोरोना का कहर लगातार जारी है ,और ये रुकने का नाम नही ले रहा है। चम्बा में मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की नई अपडेट में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं ।वहीं पांच कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने घर भेज दिया गया है 17 नए मामले के साथ चंबा में कुल संख्या 744 पहुंच गई है इनमें से मौजूदा समय में 112 एक्टिव केस हैं जबकि 621 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं ।
चंबा में अब तक 7 की मौत कोरोना के कारण हुई है ,नए मामले में स्वास्थ्य विभाग ने 166 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से तीन स्थगित हो गए तथा 17 की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सरोल से 31 वर्षीय पुरुष, कठेड़ से 62, समोट से 40 वर्षीय, 47, 24 वर्षीय महिला,जेएंडके से 30 वर्षीय पुरुष, 18 वर्षीय युवक तथा चमीनु , माइ का बाग, सलूणी, देविकोठी, बनगोटु तथा पांगी से कोरोना के नए मामले सामने आए है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -