
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 27 अगस्त [ शिवानी ] ! चुराह वन मंडल सलूणी व पुलिस की टीम ने बीती देर रात अवैध प्रतिबंधित जड़ी बूटी भोजपत्र को ले जा रही गाड़ी को पकड़ा है। वन विभाग की टीम ने पकड़ी प्रतिबंधित भोजपत्र सहित गाड़ी को पुलिस थाना तीसा के हवाल किया साथ वन रक्षक अनिकेत कुमार ने पुलिस के पास लिखित शिकायत भी की है । मिली जानकारी अनुसार चुराह वन मंडलाधिकारी सलूणी सुशील कुमार को दूरभाष के माध्यम से शिकायत मिली की एक पिकअप गाड़ी प्रतिबंधित भोजपत्र को लेकर जा रही है , मिली सूचना पर अधिकारी ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपने वन खंड अधिकारी पवन कुमार सेही को नाकाबंदी करने के निर्देश दिए। वन खंड अधिकारी पवन कुमार व वन रक्षक अनिकेत कुमार ने टीम के साथ सनवाल भांजराडू सड़क पर अंशु नाला के पास नाकाबंदी कर गाड़ी की चैकिंग कर रहे थे , नाकाबंदी को दौरान रात 10:30 बजे सनवाल की ओर से एक पिकअप गाड़ी नंबर एच पी 73ए - 3080 आई जिसे वन विभाग की टीम ने शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो गाड़ी में प्रतिबंधित अवैध भोजपत्र की 22 बिलोरियां बरामद की। वन विभाग की टीम ने गाड़ी चालक प्रतिबंधित भोजपत्र के दस्तावेज मांगे जिसे चालक वन विभाग की टीम वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में नाकाम रहने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक की शिनाख्त गुलाम नबी पुत्र मकसूद गांव चाचूल तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में को साथ ने वन विभाग को टीम ने पुलिस थाना तीसा को सूचित किया जिस पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और प्रतिबंधित भोजपत्र सहित गाड़ी को पुलिस थाना तीसा के हवाले किया, वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
चम्बा , 27 अगस्त [ शिवानी ] ! चुराह वन मंडल सलूणी व पुलिस की टीम ने बीती देर रात अवैध प्रतिबंधित जड़ी बूटी भोजपत्र को ले जा रही गाड़ी को पकड़ा है। वन विभाग की टीम ने पकड़ी प्रतिबंधित भोजपत्र सहित गाड़ी को पुलिस थाना तीसा के हवाल किया साथ वन रक्षक अनिकेत कुमार ने पुलिस के पास लिखित शिकायत भी की है ।
मिली जानकारी अनुसार चुराह वन मंडलाधिकारी सलूणी सुशील कुमार को दूरभाष के माध्यम से शिकायत मिली की एक पिकअप गाड़ी प्रतिबंधित भोजपत्र को लेकर जा रही है , मिली सूचना पर अधिकारी ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपने वन खंड अधिकारी पवन कुमार सेही को नाकाबंदी करने के निर्देश दिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वन खंड अधिकारी पवन कुमार व वन रक्षक अनिकेत कुमार ने टीम के साथ सनवाल भांजराडू सड़क पर अंशु नाला के पास नाकाबंदी कर गाड़ी की चैकिंग कर रहे थे , नाकाबंदी को दौरान रात 10:30 बजे सनवाल की ओर से एक पिकअप गाड़ी नंबर एच पी 73ए - 3080 आई जिसे वन विभाग की टीम ने शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो गाड़ी में प्रतिबंधित अवैध भोजपत्र की 22 बिलोरियां बरामद की।
वन विभाग की टीम ने गाड़ी चालक प्रतिबंधित भोजपत्र के दस्तावेज मांगे जिसे चालक वन विभाग की टीम वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में नाकाम रहने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक की शिनाख्त गुलाम नबी पुत्र मकसूद गांव चाचूल तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में को साथ ने वन विभाग को टीम ने पुलिस थाना तीसा को सूचित किया जिस पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और प्रतिबंधित भोजपत्र सहित गाड़ी को पुलिस थाना तीसा के हवाले किया, वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -