
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 28 सितंबर ! विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत ज़िला में 46 हजार 436 पात्र पेंशन धारकों को वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 38 करोड़ 22 लाख की धनराशि से विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। डॉ. हंसराज आज बचत भवन चम्बा में आयोजित ज़िला कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक सेवा क्षेत्र को विशेष अधिमान देते हुए 2686 नए मामले आवंटित किए हैं । इसके तहत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत 409 पेंशन मामले , वृद्धावस्था पेंशन 1926, राष्ट्रीय विधवा पेंशन104, विधवा पेंशन 92, राष्ट्रीय अपंग पेंशन 56 और अपंग पेंशन के तहत 99 शामिल किए गए है । बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 2115 नए पेंशन मामलों को अनुमोदित किया गया । इनमें 60 वर्ष की आयु से अधिक के 789 पेंशन मामलों के साथ 1326 विभिन्न श्रेणियों के पेंशन मामले शामिल हैं । इस दौरान विकलांग छात्रवृत्ति योजना के तहत 1 करोड़ 80 लाख की धनराशि को प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के अनुसार व्यय करने की अनुमति प्रदान करने के साथ अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 40 लाख 50 हजार , राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत दस लाख, गृह निर्माण योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में आवंटित बजट के अनुरूप 7 करोड़ 14 लाख रुपए की धनराशि को भी व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की गई । सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत वित्त वर्ष 2021 -22 के दौरान विभाग द्वारा अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि 44 हजार 335 पात्र पेंशन धारकों को लगभग 62 करोड़ 38 लाख की धनराशि पेंशन स्वरूप प्रदान की गई । उन्होंने यह भी बताया कि जारी वित्त वर्ष के दौरान ज़िला में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 38 हजार 60 पेंशन धारकों को सामाजिक सेवा सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है । विधानसभा उपाध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में विभाग की सराहना करते हुए पेंशन मामलों के समाधान में अधिकारियों को विशेष प्राथमिकता रखने के निर्देश भी दिए । बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार , महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चंद्रभूषण , उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क्, जिला पंचायत अधिकारी महेश ठाकुर ,कार्यवाहक जिला कल्याण अधिकारी अनिल पुरी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -