
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
नालागढ़ ! नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोगपुर के गांव आदुवाल में स्वीकृति करवाएं गए 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले चैक डैम का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस चैक डैम के लगने से यहां आस पास लगाएं गए टुवैल में पानी की पर्याप्त मात्रा से पानी की किल्लत का समाधान होगा और इसके लगने से यहां दुर दुर तक पानी की नमि रहेंगी जो की खेतों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होंगी। ये यहां की जनता की बहुत पुरानी डिमांड थी जिसका की आज इसका पूजा अर्चना करके विधि पूर्वक शिलान्यास किया गया। मौजूद जनता ने के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया ओर इस कार्य को करवाने के लिए गांव कि सभी जनता ने ठाकुर का तह दिल से धन्यवाद किया। यहां उन्होंने बताया कि इस डैम के लगाने से पूरे आस पास पानी कि समस्या का हल होगा और यहां लगाए गए। जितने भी टू वैल लगे हैं उनके लिए इन डैमों के द्वारा पानी इकठ्ठा होगा वो पानी फिर रिसर्च होकर फिर जमीन में चले जाएगा। जिससे कि टू वैलों के पानी की मात्रा पर्याप्त रहेगी उन्हंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही दो चैक डैमों का कुछ दिन पहले मियां पुर, और पल्ली में चैक डैमों का शीला न्यास किया था उनका काम लग भग पूरा हो गया है और आज आदु वाल में एक और चैक डैम शिलान्यास किया और उन्होंने बताया कि लगाए गए टू वेलों को जल्दी से जल्दी टू वैलो को चलाया जाएगा। ताकि जनता को फसलों के लिए पानी उपलब्ध हो सके और उन्होंने जनता की डिमांड को भी सुना कुछ का तो उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया और बची हुई समस्याओं को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए सबंधित विभागों को सकत निर्देश दिए ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि पंचायत में बिजली, पानी,ओर सड़कों, गल्लियो की समस्याओं को लग भग पूरा कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं का समाधान जल्दी से जल्दी पूरा किया जाएगा और उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से बहुत कार्य मंजूर करवा ये गए हैं। जिन में कुछ के कार्य को शुरू कर दिए गए हैं और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी शुरू करवा दिया जाएगा उन्होंने बताया कि बिजली की आपूर्ति को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए क्षेत्र में में नए ट्रांसफर लगाए जा रहे हैं जिससे कि बिजली की आपूर्ति सही मात्रा में उपलब्ध हो सके। इस मौके पर ठेकेदार विजय ठाकुर, तारा चंद चौधरी , वार्ड पंच नसीब सिंह चौधरी, भागा राम चौधरी, मूल राज , कालू खान, मास्टर देवी सिंह, पोला राम , छजू राम, देवी राम व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नालागढ़ ! नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोगपुर के गांव आदुवाल में स्वीकृति करवाएं गए 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले चैक डैम का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस चैक डैम के लगने से यहां आस पास लगाएं गए टुवैल में पानी की पर्याप्त मात्रा से पानी की किल्लत का समाधान होगा और इसके लगने से यहां दुर दुर तक पानी की नमि रहेंगी जो की खेतों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होंगी। ये यहां की जनता की बहुत पुरानी डिमांड थी जिसका की आज इसका पूजा अर्चना करके विधि पूर्वक शिलान्यास किया गया।
मौजूद जनता ने के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया ओर इस कार्य को करवाने के लिए गांव कि सभी जनता ने ठाकुर का तह दिल से धन्यवाद किया। यहां उन्होंने बताया कि इस डैम के लगाने से पूरे आस पास पानी कि समस्या का हल होगा और यहां लगाए गए। जितने भी टू वैल लगे हैं उनके लिए इन डैमों के द्वारा पानी इकठ्ठा होगा वो पानी फिर रिसर्च होकर फिर जमीन में चले जाएगा। जिससे कि टू वैलों के पानी की मात्रा पर्याप्त रहेगी उन्हंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही दो चैक डैमों का कुछ दिन पहले मियां पुर, और पल्ली में चैक डैमों का शीला न्यास किया था उनका काम लग भग पूरा हो गया है और आज आदु वाल में एक और चैक डैम शिलान्यास किया और उन्होंने बताया कि लगाए गए टू वेलों को जल्दी से जल्दी टू वैलो को चलाया जाएगा। ताकि जनता को फसलों के लिए पानी उपलब्ध हो सके और उन्होंने जनता की डिमांड को भी सुना कुछ का तो उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया और बची हुई समस्याओं को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए सबंधित विभागों को सकत निर्देश दिए ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि पंचायत में बिजली, पानी,ओर सड़कों, गल्लियो की समस्याओं को लग भग पूरा कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं का समाधान जल्दी से जल्दी पूरा किया जाएगा और उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से बहुत कार्य मंजूर करवा ये गए हैं। जिन में कुछ के कार्य को शुरू कर दिए गए हैं और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी शुरू करवा दिया जाएगा उन्होंने बताया कि बिजली की आपूर्ति को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए क्षेत्र में में नए ट्रांसफर लगाए जा रहे हैं जिससे कि बिजली की आपूर्ति सही मात्रा में उपलब्ध हो सके। इस मौके पर ठेकेदार विजय ठाकुर, तारा चंद चौधरी , वार्ड पंच नसीब सिंह चौधरी, भागा राम चौधरी, मूल राज , कालू खान, मास्टर देवी सिंह, पोला राम , छजू राम, देवी राम व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -