
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हिमाचल । प्रदेश में बीते दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीते दिन 296 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 16, चंबा से 7, हमीरपुर से 15, कांगड़ा से 57,किन्नौऱ से 9, कुल्लू से 9, लाहौल स्पीति से 2, मंडी से 34 राजधानी शिमला से 48, सिरमौर से 36, सोलन से 26, उना से 34 मामले सामने आए हैं। वही आज 294 लोग स्वस्थ हुए हैं। लगभग बराबर मात्रा में नए मामले व स्वस्थ मामले सामने आए हैं। बिलासपुर से 16, चंबा से 12, हमीरपुर से 21, कांगड़ा से 30, किन्नौऱ से 10, कुल्लू से 27, शिमला से 16, सिरमौर से 72, जिला ऊना से 37 मामले सामने आए हैं। हालांकि 9528 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। राजधानी शिमला में 48 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें संजौली से 1, न्यू शिमला से 3, चक्कर से 1, छोटा शिमला से 2, खलीनी से 1, ब्योलिया से 2, चौड़ा मैदान से 1 रझाना से 1, ठियोग से 4, रामपुर से 8,सुन्नी से 1, नेरवा से 1, चक्कर से 2, चिड़गांव से 1, मतियाना से 1, जिला मंडी से 1 मामला, जिला सिरमौर से 1, जिला सोलन से 1, रोहडू में ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष समेत 15 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार कुल 48 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि बीते दिन 8 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई। जिसमें एमएमयू से दो मामले, नेरचौक मंडी से दो मामले, आईजीएमसी से दो मामले, जिला चंबा से एक मामला सामने आया है। एमएमयू में कंडाघाट के एक व्यक्ति की मौत हुई। इसी तरह नालागढ़ के 62 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। नेरचौक मंडी में हरविंदर 61 वर्षीय भगवान मोहल्ले से कोरोना के कारण जान चली गई। वही नेरचौक मंडी में हमीरपुर के मुनीश गुप्ता व्यक्ति की मौत हुई जोकि सुजानपुर का रहने वाला था। वही आईजीएमसी शिमला में रोहडू के चिड़गांव के 66 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी जान गवाई। वही बिलासपुर के एक 61 वर्षीय व्यक्ति शीतल मोहम्मद नाम के व्यक्ति ने क्रोना की जंग से हार गए। वही चंबा में करिया मुगला के 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्रदेश में 159 दर्ज की गई। 121 मौतें इसी महीने दर्ज की गई हैं। प्रदेश में 13679 मामलों में 3976 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।
हिमाचल । प्रदेश में बीते दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीते दिन 296 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 16, चंबा से 7, हमीरपुर से 15, कांगड़ा से 57,किन्नौऱ से 9, कुल्लू से 9, लाहौल स्पीति से 2, मंडी से 34 राजधानी शिमला से 48, सिरमौर से 36, सोलन से 26, उना से 34 मामले सामने आए हैं।
वही आज 294 लोग स्वस्थ हुए हैं। लगभग बराबर मात्रा में नए मामले व स्वस्थ मामले सामने आए हैं। बिलासपुर से 16, चंबा से 12, हमीरपुर से 21, कांगड़ा से 30, किन्नौऱ से 10, कुल्लू से 27, शिमला से 16, सिरमौर से 72, जिला ऊना से 37 मामले सामने आए हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हालांकि 9528 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। राजधानी शिमला में 48 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें संजौली से 1, न्यू शिमला से 3, चक्कर से 1, छोटा शिमला से 2, खलीनी से 1, ब्योलिया से 2, चौड़ा मैदान से 1 रझाना से 1, ठियोग से 4, रामपुर से 8,सुन्नी से 1, नेरवा से 1, चक्कर से 2, चिड़गांव से 1, मतियाना से 1, जिला मंडी से 1 मामला, जिला सिरमौर से 1, जिला सोलन से 1, रोहडू में ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष समेत 15 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार कुल 48 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
हालांकि बीते दिन 8 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई। जिसमें एमएमयू से दो मामले, नेरचौक मंडी से दो मामले, आईजीएमसी से दो मामले, जिला चंबा से एक मामला सामने आया है। एमएमयू में कंडाघाट के एक व्यक्ति की मौत हुई। इसी तरह नालागढ़ के 62 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। नेरचौक मंडी में हरविंदर 61 वर्षीय भगवान मोहल्ले से कोरोना के कारण जान चली गई। वही नेरचौक मंडी में हमीरपुर के मुनीश गुप्ता व्यक्ति की मौत हुई जोकि सुजानपुर का रहने वाला था। वही आईजीएमसी शिमला में रोहडू के चिड़गांव के 66 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी जान गवाई। वही बिलासपुर के एक 61 वर्षीय व्यक्ति शीतल मोहम्मद नाम के व्यक्ति ने क्रोना की जंग से हार गए। वही चंबा में करिया मुगला के 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्रदेश में 159 दर्ज की गई। 121 मौतें इसी महीने दर्ज की गई हैं। प्रदेश में 13679 मामलों में 3976 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -