
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! भाजपा दूंन व नालागढ़ मंडलों के विस्तारकों का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग वीरवार को होटल ज्योति बददी में आयोजित हुआ। महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान,वीरेंदर चौधरी व खेम चंद ठाकुर ने बताया कि एक दिवसीय अ यास वर्ग में प्रदेश भाजपा के सगठन मंत्री पवन राणा,प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नपाल, जिला अध्यक्ष आशुतोष वैध, विधायक दूंन परमजीत सिंह प मी, पूर्व विधायक नालागढ़ के एल ठाकुर, हिमाचल जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सैनी, व विस्तारक दूंन राजिंदर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अभ्यास वर्ग में दूंन विधानसभा क्षेत्र के27 में से 26 व नालागढ़ के 34 विस्तारको ने भाग लिया है। ज्योति होटल के सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम से सत्र आर भ हुआ। इसके पश्चात रुड़की से आये आईटी विशेषज्ञ ने विस्तारकों को मोबाईल एप की बारीकियों के बारे विस्तार से बताया।सगठन मंत्री पवन राणा ने कहा किस ईं विस्तारक योजना में सभी कार्यकर्ता विस्तारकों को सहयोग करे। ताकि इस योजना को मजबूत कर सगठन को मजबूत किया जाए। इसके बाद मोर्चो की भी विस्तारक योजना शुरू होगी इसके पश्चात भाजपा उपाध्यक्ष रतन पाल ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि कोविड समय के लॉक डाउन में भाजपा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। विधायक परमजीत सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए विस्तारकों से इस योजना को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। अभ्यास वर्ग में प्रस्तावना रखी और जिले में इस योजना के लिए सभी कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान किया।
बददी ! भाजपा दूंन व नालागढ़ मंडलों के विस्तारकों का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग वीरवार को होटल ज्योति बददी में आयोजित हुआ। महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान,वीरेंदर चौधरी व खेम चंद ठाकुर ने बताया कि एक दिवसीय अ यास वर्ग में प्रदेश भाजपा के सगठन मंत्री पवन राणा,प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नपाल, जिला अध्यक्ष आशुतोष वैध, विधायक दूंन परमजीत सिंह प मी, पूर्व विधायक नालागढ़ के एल ठाकुर, हिमाचल जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सैनी, व विस्तारक दूंन राजिंदर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस अभ्यास वर्ग में दूंन विधानसभा क्षेत्र के27 में से 26 व नालागढ़ के 34 विस्तारको ने भाग लिया है। ज्योति होटल के सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम से सत्र आर भ हुआ। इसके पश्चात रुड़की से आये आईटी विशेषज्ञ ने विस्तारकों को मोबाईल एप की बारीकियों के बारे विस्तार से बताया।सगठन मंत्री पवन राणा ने कहा किस ईं विस्तारक योजना में सभी कार्यकर्ता विस्तारकों को सहयोग करे। ताकि इस योजना को मजबूत कर सगठन को मजबूत किया जाए। इसके बाद मोर्चो की भी विस्तारक योजना शुरू होगी
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके पश्चात भाजपा उपाध्यक्ष रतन पाल ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि कोविड समय के लॉक डाउन में भाजपा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। विधायक परमजीत सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए विस्तारकों से इस योजना को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। अभ्यास वर्ग में प्रस्तावना रखी और जिले में इस योजना के लिए सभी कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -