
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! औद्योगिक क्षेत्र बददी व उसके आसपास के क्षेत्रों में 18 जुलाई रविवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे शाम तक जरुरी मेंटेनेंस कार्यों के चलते पावर कट किया जायेगा। 11 के .वी. फीडर पर शट डाउन की आवश्यकता है इसमें बद्दी-1,बद्दी-2 तथा बद्दी-3 शामिल है। प्रभावित क्षेत्र में दीपक स्पिनर्स, केवी. से निकलने वाला उपकेन्द्र झाड़माजरी 18 जुलाई (रविवार) 9 बजे से शाम 5 बजे अपराह्न तक उपर्युक्त मिश्रित फीडरों का रख रखाव कार्य के चलते पावर कट किया जायेगा। प्रभावित क्षेत्र 11 केवी बद्दी-1,2 और 3 के तहत हैं जिसमे मेसर्स कैडिला हेल्थकेयर, मैसर्स लिगेसी फूड, मैसर्स ओम प्लास्टिक, मेसर्स लोन स्वास्थ्य देखभाल, मेसर्स पेंगुइन इलेक्ट्रॉनिक्स, मैसर्स दीपक पॉली स्पिनर्स, मैसर्स अशोक पॉलीमर, मेसर्स ट्राइसेस वेंचर, आशीष होटल, गांव सुराज माजरा, बीबीएन कॉलोनी, ऋषि अपार्टमेंट, डीआईसी बददी का वह क्षेत्र जो बरोटीवाला से संचालित है, एसपी कार्यालय बददी, विमल होटल, मैसर्स यूएसवी लिमिटेड, मेसर्स जयंती प्लायटेक, मेसर्स जयंती पॉलिमर, मैसर्स जयंती प्लास्टिक, मैसर्स एलेक्स पैकेजिंग, मेसर्स शिवानी फॉर्म्युलेशन और आसपास के क्षेत्र शामिल है। 11 केवीयूटी फीडर- मैसर्स कुणाल एल्युमिनियम, मैसर्स एमएसजे बाथ, मेसर्स एक्सेल लैब,मेसर्स राधे पॉलीमर,मेसर्स श्री राम हेल्थ केयर, मेसर्स शिरष्टी टेक्नोलॉजीज, हिल व्यू अपार्टमेंट और आसपास के क्षेत्र भी शामिल है। 11केवी ईपीआईपी एलेना कॉस्मेटिक, मैसर्स लोटस हर्बल, मैसर्स वीएडीएसपी फार्मा, मेसर्स महोदर पेय पदार्थ, मैसर्स स्कॉट एडिल पैराबोलिक, मेसर्स कैप टैब बायोटेक, झाडमाजरी बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र शामिल रहेंगे। 11 केवी ऑप्टेक - मैसर्स एल्कॉन फॉर्म्युलेशन, मैसर्स एयॉन पॉलिमर, मैसर्स लिनोवा कैप्टाब, मेसर्स क्रेस्ट टॉपिक्स, मेसर्स और्या हेल्थ केयर, मेसर्स एमवीएम उद्योग, मेसर्स कॉन्टिनेंटल कैप, मेसर्स स्माइलेक्स स्वास्थ्य देखभाल, मेसर्स मेडिसफ फार्मा, मेसर्स वॉकर्ड्ट लिमिटेड, मेसर्स एक्वा विटेओ लैब और आसपास के क्षेत्र है। इसके अतिरिक्त 11 केवी हिल टॉप मैसर्स क्रेस्ट लाइफ साइंसेज, मैसर्स बॉस फार्मा, फॉर्म्युलेशन, मैसर्स एमको इंडिया, मेसर्स अशोका इम्पेक्स, मेसर्स एम्फोर्स इंक, मेसर्स केआरएम टायर, मैसर्स जेएसके इंटरनेशनल, मैसर्स जीएमएच ऑर्गेनिक्स, मैसर्स हुह तमाकी पीपीएल, ग्राम प्लांखवाला,डोगरनवाला, गर्ल्स हॉस्टल और आसपास के क्षेत्र ईएसडी, एचपीएसईबीएल, बरोटीवाला आदि शामिल हैं। सहायक अभियंता बरोटीवाला प्रताप सिंह राणा ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -