
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 09 अक्टूबर ! खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के गतवाड़ पंचायत के ठंड़ोडा में 13 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बनी पशु औषधालय भवन का उद्धघाटन कर जनता को समर्पित किया और 3 लाख की लागत से बनी मेन सड़क से लंझता सर्म्पक सड़क का भी उद्घाटन किया। उन्होंने एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान सरकार द्वारा अभूतपूर्व विकास करवाया गया हैै जिसमें घंडालवीं में डिग्री कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय डंगार का सरकारीकरण, घुमारवीं कालेज में 6 विषयों में पीजी कक्षाएं, भराडी उपतहसील को तहसील का दर्जा, 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल घुमारवीं को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत साथ ही 5 नए डॉक्टर तथा 8 स्टाफ नर्सों के पदों की स्वीकृति, घुमारवीं सिविल अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट सीपित, 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराड़ी को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत किया गया, 110 हैंडपंप व बोरवेल स्थापित किये, जिनमें 35 का विद्युतीकरण पीने के पानी की योजनाओं के लिए जल जीवन मिशन के तहत 1 अरब 06 करोड़ रुपये खर्च, जल जीवन मिशन के तहत 5610 नए नल स्थापित व 20 से अधिक सड़कें अपग्रेड जैसे विकास के कार्य किए गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिलासपुर जिला में मुख्यमन्त्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को माह अगस्त 2022 तक 16,880 अतिरिक्त मुफत रिफिल व 4201 लाभार्थियों को दूसरा अतिरिक्त गैस रिफिल वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह से अगस्त माह 2022 तक जिला में कुल 10,48,29,850 रूपये राशि के खाद्यान्न विभिन्न श्रेणियों के 1,16,286 राशनकार्ड धारकों 4,32,014 उपभोक्ताओं को 242 हिम सुविधा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में आमजन को सड़क की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए 20 से अघिक सडको को अपग्रेड किया गया जिसमें 1 करोड़ 28 लाख 34 हजार की लागत से कोट से कंगरी वाया बल्ही सड़क, 3 करोड़ 5 लाख 34 हजार हंगार - चोखणा - बद्धाघाट सड़क, 14 करोड़ 68 लाख 14 हजार दधोल - लदरौर - जाहू वाया हटवाड़ सड़क, 2 करोड़ 52 लाख 18 हजार मैहरन - नैण - जलौन - तलाई- कोली बस्ती टकरेड़ा सड़क, 5 करोड़ 28 लाख 07 हजार पनोह - टकरेडा - तरोंतड़ा - घुमारवीं सड़क, 5 करोड़ 55 लाख 42 हजार से रोहन पुल से लैहड़ी - सरेल - डुमैहर -लदरौर सड़क, 2 करोड़ 62 लाख से गदेडू - भब्बा - कवाल - कोटला-बाड़ी-मझेडवां सड़क, 1 करोड़ 85 लाख 28 हजार नेशनल हाइवे - 103 से भगड़वान सड़क घुमारवीं, 5 करोड़ 70 लाख से टिक्कर सिल्ह वाया मरहोल - सोई - रोपड़ी सड़क, 5 करोड़ 41 लाख से डंगार - चोखणा रोड से ढलोह जोल दरव्योड़ा स्कूल हमीरपुर जिला की सीमा तक सड़क, 3 करोड़ 91 लाख 70 हजार से लेठवीं-लंझता-बेला सड़क, 4 करोड़ 58 लाख 51 हजार से तरौंतडा - दाबला सड़क का अपग्रेड किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान की है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर अब केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने विभिन्न पैरा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी रिकॉर्ड वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा जो पहले 80 वर्ष थी उसे घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -