
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
भरमौर [ हड़सर ] , 06 नवंबर [ शिवानी ] ! मलमुई मार्ग पर शनिवार देर रात एक वाहन दुर्घटना में टैक्सी चालक की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सुरिंद्र कुमार आयु 36 वर्ष पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव हड़सर अपने वाहन नंबर एच.पी. 01 सी 1064 मलमुई गांव में सवारियां छोडक़र वापस अपने घर हड़सर की ओर वापिस आ रहा था। इस दौरान अचानक मार्ग रास्ते में अनियंत्रित होकर वाहन लगभग 500 मीटर नीचे बुद्धिल नदी में जा गिरा। इस दौरान रात को गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर हडसर गांव के लोगों ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वाहन तो बुद्धिल नदी में जा पहुंचा था मगर मृतक सुरिंद्र कुमार का शव सडक़ से कुछ ही नीचे बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा भरमौर नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
भरमौर [ हड़सर ] , 06 नवंबर [ शिवानी ] ! मलमुई मार्ग पर शनिवार देर रात एक वाहन दुर्घटना में टैक्सी चालक की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सुरिंद्र कुमार आयु 36 वर्ष पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव हड़सर अपने वाहन नंबर एच.पी. 01 सी 1064 मलमुई गांव में सवारियां छोडक़र वापस अपने घर हड़सर की ओर वापिस आ रहा था। इस दौरान अचानक मार्ग रास्ते में अनियंत्रित होकर वाहन लगभग 500 मीटर नीचे बुद्धिल नदी में जा गिरा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस दौरान रात को गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर हडसर गांव के लोगों ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वाहन तो बुद्धिल नदी में जा पहुंचा था मगर मृतक सुरिंद्र कुमार का शव सडक़ से कुछ ही नीचे बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा भरमौर नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -