
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला, 21 अक्टूबर [ विशाल सूद ] ! शहरी विकास मंत्री और शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेत्री और पूर्व में प्रत्याशी रहीं विजय ज्योति सेन, पूर्व मंत्री और कसुम्पटी से तीन बार विधायक रहे रूप दास कश्यप, मंडल अध्यक्ष जितेंदर भोटका और कसुम्पटी के सैंकड़ो कार्यकर्ता संजौली से रैली निकलते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। भारद्वाज प्रात: शिमला के जाखू मंदिर गए और पूजा अर्चना के बाद भारद्वाज कार्यकर्ताओं के साथ संजौली पहुंचे। भारद्वाज का रोडशो संजौली से लक्करबाज़ार पहुंचा। वहां से भारद्वाज स्कैंडल पॉइंट होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। स्कैंडल पॉइंट से आगे कार्यकर्ताओं ने सुरेश भारद्वाज, ज्योति सेन और रूप दास कश्यप को कंधे पर उठा कर एकता का सन्देश दिया। नामांकन भरने के बाद भारद्वाज ने कहा कि शिमला से वह 4 बार विधायक रह चुके हैं और ईमानदारी से काम किया है। अब कसुम्पटी की बारी है और उन पर इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य किये हैं और विजय ज्योति सेन, भाजपा मंडल व् अन्य नेताओं के सहयोग से इस बार वो विधानसभा में कसुम्पटी का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी। यह चुनाव कसुम्पटी की जनता लड़ेगी और जीतेगी। शिमला के पास होते हुए भी क्षेत्र में कुछ काम अभी बाकी हैं जिन्हे सबके सहयोग से वह पूरा करेंगे। शिमला के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिमला कि जनता ने उन्हें 4 बार मौका दिया। भारद्वाज ने कहा कि जनता ने उन्हें काम करने के लिए जिताया और उन्होंने काम कर क दिखाया है। उसका प्रमाण यह है कि आज विरोधी भी कहते हैं कि काम तो दिखता है। भारद्वाज ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में बहुत सा शहरी क्षेत्र आता जिसमे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अनेकों कार्य किये हैं। चाहे ढली की सुरंग हो जिसे रिकॉर्ड समय में बनाया है या विकासनगर की लिफ्ट हो या फिर सड़कों का चौड़ीकरण हो, ऐसे अनेकों काम हुए हैं। भारद्वाज ने कहा कि इस बार विजय ज्योति सेन, रूप दास कश्यप, रूपा शर्मा और कसुम्पटी के कार्यकर्ताओं के सघन प्रयासों से इस बार विधानसभा में कसुम्पटी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -