
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के पर्यटन विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस सप्ताह के रूप में 27 सितम्बर तक मनाया गया| कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई जिसमे पेंटिंग कंपीटिशन, ग्रामीण पर्यटन थीम पर भाषण प्रतियोगिता, और विश्विद्यालय में सफाई अभियान, हेरिटेज वॉक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने अपने सन्देश में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र के विकास में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों का बहुमूल्य योगदान रहा है| प्रदेश, देश व् विदेश में आज वि० वि० के विद्यार्थी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं| हमारे देश व् प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, इन संभावनाओं को अवसर में बदलकर पर्यटन को स्वरोजगार की दृष्टि से आगे बढ़ाना होगा ताकि हमारा प्रदेश व् देश एक पर्यटन हब बन सके। आज कार्यक्रम के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य कुलभूषण चंदेल, विशिष्ट अतिथि आचार्य अरविंद कुमार भट्ट रहे। आचार्य कुलभूषण चंदेल ने विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर शुभकामनाएं प्रेषित की और विभाग द्वारा आयोजित की गई कार्यक्रम की श्रृंखला की सराहना की| उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश में विविध प्रकार की संभावनाएं है। पर्यटन, हिमाचल की प्रगति के प्रमुख क्षेत्रों में से एक है। पर्यटन को प्रोत्साहित करने और इस क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हमने पर्यटन को उद्योग का बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम में लगभग शिमला शहर के विभिन्न विद्यालयों के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में पर्यटन के विषय में लोगो को जागरूक करना है। इस अवसर पर पर्यटन विभाग की विभागाध्यक्ष आचार्य सुषमा रेवल चुग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य सोनिया खान, डॉ नितिन व्यास, विभाग के सभी प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -