- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 26 सितम्बर [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश में मानसून ने इस साल जमकर तबाही मचाई है. सितंबर के अंत तक भी भारी बारिश की वजह से प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों में दुर्घटना और नुकसान की सूचना सामने आ रही है. हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आर डी धीमान ने कहा कि इस बार मानसून में प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है। इससे पहले केंद्र सरकार को प्रदेश ने दो हजार करोड़ से ज्यादा के नुकसान की जानकारी दी थी, लेकिन बीते कुछ दिनों में नुकसान और ज्यादा हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार पूरे नुकसान का आकलन कर केंद्र सरकार को भेजेगी. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की ओर से प्रदेश को 200 करोड़ रुपए की अंतरिम राहत दी गई है जिससे प्रदेश भर में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अब आने वाले दिनों में कम बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन बावजूद इसके एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि कुल्लू में हुए हादसे में भी बाहरी राज्यों से आए 7 पर्यटकों की जान की गई है. साथ ही सिरमौर में भी घर बहने की वजह से कई लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन सजगता के साथ काम कर रहा है. जहां जरूरत है, वहां समय पर मदद पहुंचाई जा रही है. मुख्य सचिव ने सभी लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की।.
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -