
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,28 सितम्बर [पंकज गोल्डी] ! ग्राम पंचायत थाना के तहत धर्मपुर उच्च विद्यालय का शुभारंभ विधायक परमजीत सिंह ने किया। स्कूल में आयोजित समारोह में परमजीत ने कहा कि जयराम सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी कोई कमी नहीं छोड़ी। दून हल्के में जहां कई स्कूल अपग्रेड किए वहीं स्कूलों में अच्छे भवन और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी प्रयास किया। विधायक ने धर्मपुर में डिस्पेंसरी के भवन का भी लोकार्पण किया। लोगो ने बाजे गाजे के साथ ढोल धमाकों से भव्य स्वागत किया। ग्राम वासियों ने क्षेत्र में करवाए गए विकास के लिए आभार जताया। पूर्व प्रधान अशोक धर्मपुरी ने कहा कि हल्के में विधायक के कार्यों से जो अब खुश नहीं हुआ।वह जिंदगी में कभी खुश नहीं हो सकता। हल्के में विकास की कोई कमी नही छोड़ी। लेकिन अब आपको कुछ लोग धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने की कोशिश करेंगे। लेकिन आपने भाजपा का ही साथ देना है। अशोक ने भरोसा दिलाया की हमारी पंचायत इस बार चुनावों में 2017 का भी रिकार्ड तोड़ेगी। इस अवसर बांकू राम शर्मा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर अपने सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए। -- ये रहे मौजूद --- इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन डी आर चंदेल,मेला राम चंदेल,जिला परिषद सदस्य अमर चंद संधू,महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान,पूर्व प्रधान अशोक धर्मपुरी,तरसेम चौधरी, मुख्य अध्यापक गुरमीत सिंह,उप प्रधान गीता राम,जस्सी चौधरी,गुरमेल चौधरी,अवतार सिंह थाना,राज कुमार चौधरी,राजेंद्र,संजय रॉय,दीवान,काका राम,राम आसरा ठाकुर,राज कुमार संडोली,सुनील ठाकुर,सतपाल धीमान,पवन कुमार शर्मा, धीनेंद्र शर्मा,राधा कृष्ण शर्मा,हरी चंद,नरेश कुमार शर्मा,रामपाल गुरु,भूपिंदर कुमार धीमान,देवी राम,रमेश कुमार धीमान,मनिंदर कुमार कंबोज, हुसन धीमान,काला राम पंछी,तिलक राम धीमान,मदन लाल शर्मा,शाम लाल शर्मा,प्रेम चंद धीमान,सादिक मोहम्मद,पप्पू मोहम्मद,प्रेम चंद चौधरी,राम मूर्ति चंदेल, धर्मपाल चंदेल,कमल,प्रेम पंच,राधा कृष्ण शर्मा, कला धर शर्मा,गौरव शर्मा, सतपाल शर्मा,हरीश कुमार शर्मा,देवी राम चौधरी,रघुबीर,गुरमुख,देवराज, लछमन शर्मा,अवतार चंदेल,धर्म पाल चंदेल,प्यारा लाल पंच,संजीव कुमार,बुधराम,महेंद्र कुमार,मेहर लाल,रोहित गुरु,सौरव गुरु,राकेश कुमार,यशविंदर धीमान,पराथम गुरु,राज धीमान, हर्ष धीमान व अन्य लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -