
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,04 फरवरी ! इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट द्वारा फ्रेंजीनियस काबी कम्पनी में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कैंसर जागरूकता पर रैली निकाली गई जिसको कम्पनी के प्लांट हेड दिब्येंदु बेरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो काबी कम्पनी से शुरू होकर किशनपुरा, हररायपुर होते हुए वापिस कम्पनी पहुंची। जिसके कम्पनी के एम्प्लॉय के साथ साथ भोजिया नर्सिंग कॉलेज के बच्चो ने लोगों को केंसर के प्रति जागरूक किया। इसी के बीच कंपनी के प्लांट में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ किशनपुरा पंचायत प्रधान सुरजन सैनी ने किया जिसमे डा. अंजली गोयल महिला रोग, डा. पी. के.गोस्वामी बाल रोग, डा. वी एस चनरिया सामान्य रोग, डा. अभिजीत अवस्थी दंत चिकित्सक ने अपनी सेवाए दी। कैंप में 260 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई। डा. अंजली गोयल ने लोगों को कैंसर के बारे मे जानकारी दी। वही भोजिया नर्सिंग कॉलेज व अवस्थी नर्सिंग कालेज के बच्चो द्वारा नुक्कड नाटक भी पेश किया गया जिसमे नाटक के माध्यम से आए हुए लोगों को जागरूक किया गया। फ्रेंजियस काबी कम्पनी के एच आर हेड ने कम्पनी के बारे मे बताया की कंपनी मूल रूप से कैंसर की दवाइयां बनाती हैं और समय समय पर सीएसआर एक्टिविटी के अन्तर्गत समाजिक कार्यकर्म करते रहते हैं। आईजीडी संस्था के परियोजना आधिकारी बलजिंदर सिंह ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ काबी कंपनी का जिन्होंने विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को भिन भिन गतिविधियों द्वारा लोगों को जागरूक किया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन ,04 फरवरी ! इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट द्वारा फ्रेंजीनियस काबी कम्पनी में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कैंसर जागरूकता पर रैली निकाली गई जिसको कम्पनी के प्लांट हेड दिब्येंदु बेरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो काबी कम्पनी से शुरू होकर किशनपुरा, हररायपुर होते हुए वापिस कम्पनी पहुंची।
जिसके कम्पनी के एम्प्लॉय के साथ साथ भोजिया नर्सिंग कॉलेज के बच्चो ने लोगों को केंसर के प्रति जागरूक किया। इसी के बीच कंपनी के प्लांट में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ किशनपुरा पंचायत प्रधान सुरजन सैनी ने किया जिसमे डा. अंजली गोयल महिला रोग, डा. पी. के.गोस्वामी बाल रोग, डा. वी एस चनरिया सामान्य रोग, डा. अभिजीत अवस्थी दंत चिकित्सक ने अपनी सेवाए दी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कैंप में 260 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई। डा. अंजली गोयल ने लोगों को कैंसर के बारे मे जानकारी दी। वही भोजिया नर्सिंग कॉलेज व अवस्थी नर्सिंग कालेज के बच्चो द्वारा नुक्कड नाटक भी पेश किया गया जिसमे नाटक के माध्यम से आए हुए लोगों को जागरूक किया गया।
फ्रेंजियस काबी कम्पनी के एच आर हेड ने कम्पनी के बारे मे बताया की कंपनी मूल रूप से कैंसर की दवाइयां बनाती हैं और समय समय पर सीएसआर एक्टिविटी के अन्तर्गत समाजिक कार्यकर्म करते रहते हैं। आईजीडी संस्था के परियोजना आधिकारी बलजिंदर सिंह ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ काबी कंपनी का जिन्होंने विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को भिन भिन गतिविधियों द्वारा लोगों को जागरूक किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -