
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,05 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! मलावी गणराज्य दक्षिण अफ्रीका के उच्चा आयोग की एक टीम ने केंदुवाला में जे.बी.आर. इन्वायरनमेंट द्वारा लगाए गये मयुनिसिपल सोलिड वेस्ट सयंत्र का दौरा किया । रविवार को मलावी के श्री केवल ठाकर के साथ मलावी गणराज्य (दक्षिण अफ्रीका) के उच्चायोग के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री जोसेफ ए. कविंगा और सुश्री बीट्राइस नगौंजे ने केंदुवाल, बद्दी में एमएसडब्ल्यू प्लांट का दौरा किया व संयंत्र का पूरी तरह से निरीक्षण किया । सयंत्र में बरती गई आधूनिक तकनीकों को देखकर डेलीगेट के सदस्य काफी हैरान थे व संयंत्र के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट थे। खासकर हॉट एयर ड्रायर और टॉरफेक्शन रिएक्टर के कामकाज के बारे में उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसी तकनीक उनके देश में भी नहीं है। उन्होंने जेबीआर कंपनी को दक्षिण अफ्रीका में इसी तरह का प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित किया। जानकारी देते हुए जे.बी.आर. इन्वायरनमेंट के एम.डी. राजिंद्र सिंह ने बताया कि केंदुवाल में लगाया गया उनका एम.एस.डब्लयु प्लांट जो कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जे.बी.आर. द्वारा लगाया जा रहा है। जो पंजाब ,हिमाचल, हरियाणा का एकमात्र सयंत्र तो है साथ ही देश का भी यह एक नम्बर का प्लांट है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से एक डेलगेट ने आज उक्त प्लांट का दौरा किया व जे.बी.आर. को दक्षिण अफ्रीका के मलावी गणराज्य में ऐसा ही सयंत्र लगाने का न्यौता दिया । उन्होंने कहा कि जे.बी.आर. व प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है व केंदुवाला में लगाए गये इस प्लांट का न केबल बी.बी.एन. क्षेत्र को बल्कि पूरे प्रदेश का फायदा होगा । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन ,05 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! मलावी गणराज्य दक्षिण अफ्रीका के उच्चा आयोग की एक टीम ने केंदुवाला में जे.बी.आर. इन्वायरनमेंट द्वारा लगाए गये मयुनिसिपल सोलिड वेस्ट सयंत्र का दौरा किया । रविवार को मलावी के श्री केवल ठाकर के साथ मलावी गणराज्य (दक्षिण अफ्रीका) के उच्चायोग के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री जोसेफ ए. कविंगा और सुश्री बीट्राइस नगौंजे ने केंदुवाल, बद्दी में एमएसडब्ल्यू प्लांट का दौरा किया व संयंत्र का पूरी तरह से निरीक्षण किया ।
सयंत्र में बरती गई आधूनिक तकनीकों को देखकर डेलीगेट के सदस्य काफी हैरान थे व संयंत्र के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट थे। खासकर हॉट एयर ड्रायर और टॉरफेक्शन रिएक्टर के कामकाज के बारे में उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसी तकनीक उनके देश में भी नहीं है। उन्होंने जेबीआर कंपनी को दक्षिण अफ्रीका में इसी तरह का प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित किया। जानकारी देते हुए जे.बी.आर. इन्वायरनमेंट के एम.डी. राजिंद्र सिंह ने बताया कि केंदुवाल में लगाया गया उनका एम.एस.डब्लयु प्लांट जो कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जे.बी.आर. द्वारा लगाया जा रहा है। जो पंजाब ,हिमाचल, हरियाणा का एकमात्र सयंत्र तो है साथ ही देश का भी यह एक नम्बर का प्लांट है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से एक डेलगेट ने आज उक्त प्लांट का दौरा किया व जे.बी.आर. को दक्षिण अफ्रीका के मलावी गणराज्य में ऐसा ही सयंत्र लगाने का न्यौता दिया । उन्होंने कहा कि जे.बी.आर. व प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है व केंदुवाला में लगाए गये इस प्लांट का न केबल बी.बी.एन. क्षेत्र को बल्कि पूरे प्रदेश का फायदा होगा ।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -