- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 31 अगस्त [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से विश्व प्रसिद्ध पहलवान द ग्रेट खली की जन्मभूमि का गिरिपार क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चर्चा का केंद्र बने हैं, गिरिपार के #आंजभोज इलाके के #कुलथीना गांव के रहने वाले कंवर सिंह ठाकुर। निजी शिक्षक का एक वीडियो सामने आया है। खाले के किनारे पहले तीन-चार युवक उनके कंधे पर बाइक लादते है इसके बाद वो खड्ड को पार करते है। दरअसल, लगातार पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने सिरमौर की ग्रामीण सड़कों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। कंडेला–दाना खाले मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे, मलबा और कीचड़ भर गया है। नतीजतन, यातायात ठप हो चुका है और ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं हालात के बीच, नाहन स्थित एक कोचिंग सेंटर में हिंदी पढ़ाने वाले कंवर सिंह ठाकुर ने मजबूरी को जज़्बे में बदल डाला। जब रास्ता बंद मिला, तो उन्होंने अपनी बाइक कंधे पर उठाई और कीचड़ भरे कठिन रास्ते से पैदल निकल पड़े। कंवर सिंह का यह वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग उनकी अनोखी ताकत और हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोग उन्हें मज़ाकिया अंदाज़ में “गिरिपार का बाहुबली” तक कह रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क वर्षों से बदहाल है और बरसात के मौसम में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। शिकायतों के बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता। वर्तमान हालात में राजपुर, दाना, नावी, लोभी, किरोग, सैनाव, श्यामला, कंडेला और अडवाल सहित दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। शायद, ये वीडियो देखने के बाद सियासतदानों की भी नींद टूट जाये। दिलचस्प बात यह है कि द ग्रेट खली की जन्मभूमि भी गिरिपार ही है। पहले खली ने अपनी ताकत और संघर्ष से दुनिया का ध्यान खींचा, और अब कंवर सिंह ठाकुर का यह वीडियो स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ क्षेत्र की जज़्बे भरी कहानियों को उजागर कर रहा है। स्थानीय लोग मानते हैं कि प्रशासन को इन हालात से सबक लेकर जल्द से जल्द सड़क सुधार कार्य शुरू करना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को बार-बार इस तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
सिरमौर , 31 अगस्त [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से विश्व प्रसिद्ध पहलवान द ग्रेट खली की जन्मभूमि का गिरिपार क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चर्चा का केंद्र बने हैं, गिरिपार के #आंजभोज इलाके के #कुलथीना गांव के रहने वाले कंवर सिंह ठाकुर। निजी शिक्षक का एक वीडियो सामने आया है। खाले के किनारे पहले तीन-चार युवक उनके कंधे पर बाइक लादते है इसके बाद वो खड्ड को पार करते है।
दरअसल, लगातार पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने सिरमौर की ग्रामीण सड़कों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। कंडेला–दाना खाले मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे, मलबा और कीचड़ भर गया है। नतीजतन, यातायात ठप हो चुका है और ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं हालात के बीच, नाहन स्थित एक कोचिंग सेंटर में हिंदी पढ़ाने वाले कंवर सिंह ठाकुर ने मजबूरी को जज़्बे में बदल डाला। जब रास्ता बंद मिला, तो उन्होंने अपनी बाइक कंधे पर उठाई और कीचड़ भरे कठिन रास्ते से पैदल निकल पड़े।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कंवर सिंह का यह वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग उनकी अनोखी ताकत और हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोग उन्हें मज़ाकिया अंदाज़ में “गिरिपार का बाहुबली” तक कह रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क वर्षों से बदहाल है और बरसात के मौसम में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। शिकायतों के बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता। वर्तमान हालात में राजपुर, दाना, नावी, लोभी, किरोग, सैनाव, श्यामला, कंडेला और अडवाल सहित दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। शायद, ये वीडियो देखने के बाद सियासतदानों की भी नींद टूट जाये।
दिलचस्प बात यह है कि द ग्रेट खली की जन्मभूमि भी गिरिपार ही है। पहले खली ने अपनी ताकत और संघर्ष से दुनिया का ध्यान खींचा, और अब कंवर सिंह ठाकुर का यह वीडियो स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ क्षेत्र की जज़्बे भरी कहानियों को उजागर कर रहा है। स्थानीय लोग मानते हैं कि प्रशासन को इन हालात से सबक लेकर जल्द से जल्द सड़क सुधार कार्य शुरू करना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को बार-बार इस तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -