- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 31 अगस्त [ शिवानी ] ! इस बार के मानसून ने हिमाचल में इस कदर तबाही मचाई है कि लोग अब डर के साए में सिमट कर रह गए हैं। कुल्लू, मंडी, शिमला सहित प्रदेश के सभी जिलों पर कुदरत की मार पड़ी है। वहीं शिव भूमि के नाम से विश्व विख्यात जिला चम्बा भी कुदरत की मार से अछूता नहीं रहा। तकरीबन 30 सालों बाद कुदरत ने जिला चम्बा में अपना ऐसा रूप दिखाया है जिसे देखकर हर कोई सहम सा गया है। आपको बता दे कि जिला चम्बा में विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान शिव ने अपना ऐसा रौद्र रूप दिखाया की यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया। वर्षों पुरानी परंपरा टूट कर रह गई है। शिव गुर , मां चामुंडा, मां बन्नी, मां भरमाणी के चेले मणिमहेश भी पहुंच सके। धनछो से ही चेलों को बापिस चौरासी लौटना पड़ा। और धाम कुफरी पवित्र अर्ध गंगा में परिक्रमा के बाद उस परंपरा को निभाते हुए पवित्र डल को तोड़ गया। आपको बता दें कि 1905 में भी इसी तरह से ये परम्परा निभाई गई थी जब चम्बा कांगड़ा में भूकंप आया था। और उसके बाद जाकर अब ये परम्परा इस तरह से निभाई गई जहां धाम कुफरी पवित्र अर्थ गंगा में परिक्रमा के बाद डल को तोड़ा गया।
चम्बा , 31 अगस्त [ शिवानी ] ! इस बार के मानसून ने हिमाचल में इस कदर तबाही मचाई है कि लोग अब डर के साए में सिमट कर रह गए हैं। कुल्लू, मंडी, शिमला सहित प्रदेश के सभी जिलों पर कुदरत की मार पड़ी है। वहीं शिव भूमि के नाम से विश्व विख्यात जिला चम्बा भी कुदरत की मार से अछूता नहीं रहा। तकरीबन 30 सालों बाद कुदरत ने जिला चम्बा में अपना ऐसा रूप दिखाया है जिसे देखकर हर कोई सहम सा गया है।
आपको बता दे कि जिला चम्बा में विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान शिव ने अपना ऐसा रौद्र रूप दिखाया की यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया। वर्षों पुरानी परंपरा टूट कर रह गई है। शिव गुर , मां चामुंडा, मां बन्नी, मां भरमाणी के चेले मणिमहेश भी पहुंच सके। धनछो से ही चेलों को बापिस चौरासी लौटना पड़ा। और धाम कुफरी पवित्र अर्ध गंगा में परिक्रमा के बाद उस परंपरा को निभाते हुए पवित्र डल को तोड़ गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आपको बता दें कि 1905 में भी इसी तरह से ये परम्परा निभाई गई थी जब चम्बा कांगड़ा में भूकंप आया था। और उसके बाद जाकर अब ये परम्परा इस तरह से निभाई गई जहां धाम कुफरी पवित्र अर्थ गंगा में परिक्रमा के बाद डल को तोड़ा गया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -