
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विद्युत उपकेंद्र 33 के.वी. करियां-गरोला लाईन की आवश्यक रख रखाव का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत 11 के.वी. धरवाला फीडर, 11 के.वी. सुनारा, 11 के.वी. लिल्ह, 11 के.वी. राड़ी, 11के.वी. गैहरा एवं 11 के.वी. एन.एच.पी.सी. फीडर के तहत आने वाले क्षेत्र में बिजली आपूर्ति 8 मई सुबह 9 बजे से कार्य खत्म होने तक बंद रहेगी। ऐसे में ग्राम पंचायत ब्रेही, सुनारा, लोथल, गुराड, प्रीणा, गुआं, किलोड़, कुनेड, पियूहरा, गैहरा, छतराड़ी, लेच, खुंदेल और आस पास के गांव में बिजली बंद रहेगी। मौसम खराब रहने पर यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है। मामले की पुष्टि एस.डी.ओ. धरवाला मनोज कुमार ने की है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की है।
चम्बा ! विद्युत उपकेंद्र 33 के.वी. करियां-गरोला लाईन की आवश्यक रख रखाव का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत 11 के.वी. धरवाला फीडर, 11 के.वी. सुनारा, 11 के.वी. लिल्ह, 11 के.वी. राड़ी, 11के.वी. गैहरा एवं 11 के.वी. एन.एच.पी.सी. फीडर के तहत आने वाले क्षेत्र में बिजली आपूर्ति 8 मई सुबह 9 बजे से कार्य खत्म होने तक बंद रहेगी।
ऐसे में ग्राम पंचायत ब्रेही, सुनारा, लोथल, गुराड, प्रीणा, गुआं, किलोड़, कुनेड, पियूहरा, गैहरा, छतराड़ी, लेच, खुंदेल और आस पास के गांव में बिजली बंद रहेगी। मौसम खराब रहने पर यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है। मामले की पुष्टि एस.डी.ओ. धरवाला मनोज कुमार ने की है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -