
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 23 मई [ रीना सहोत्रा ] !आज अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में अम्बेडकर यूथ क्लब चम्बा, रविदास सभा चम्बा व अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा के सहयोग स्वरूप बुद्ध जयंती के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या व पार्षद मेघना कुमारी की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया । उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के महासचिव श्री अनूप राही ने कहा कि सर्वप्रथम मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथियों व सभी उपस्थित जनसमूह द्वारा महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किये व अपनी श्रधांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं में इत्यादि प्रबुद्ध वक्ताओं ने अपने अपने शब्दों में तथागत महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला । विभिन्न वक्ताओं में संदीप लाहौरी, शिवकरण चंद्रा ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपने तप, ज्ञान तथा दर्शन से संपूर्ण विश्व को अहिंसा, भाईचारा ,शांति एवं मानवता का संदेश दिया। भगवान बुद्ध का त्यागमय जीवन उनके उत्कृष्ट विचार एवं मानवता पूर्ण शिक्षा हम सभी को अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी । वर्तमान एवं आधुनिक युग में मानव कल्याण के उनके महान विचार हमें निरंतर जनसेवा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे । तथागत बुद्ध के दिखाए गए अहिँसा, प्रेम, करुणा के मार्ग से विश्व शांति एवम राष्ट्र निर्माण की मूल प्रेरणा मिलती है । आइए हम सब महात्मा बुद्ध के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरसता में अहम योगदान दें ।अपने सम्बोधन में अध्यक्ष शिवकरण चंद्रा ने सबको भीम जयंती की शुभकामनाएं एंव बधाई दी। इस अवसर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा, गुरु रविदास सभा चम्बा व अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा के पदाधिकारियों में योगेश्वर अहीर, अनूप राही, शिवकरण चंद्रा, जितेंद्र सूर्या, सूदन चंद्रा,जीतेश्वर सूर्या, मेघना कुमारी, विशाल कुमार, हरभजन भट्ट, विजय कुमार, संदीप लाहौरी, अरुण डालिया, संजू, सन्नी, मनीष चंद्रा, जितेंद्र चंद्रा, शिवचरण चंद्रा, राम रत्न अहीर , मनोहर लाल हितैषी, सुशील डालिया, दीपक अहीर, गुरमीत चंद्रा, तरसेम चौहान, मनेश रामोत्रा, अनूप अहीर, मनोज अहीर, तिलक राज चंद्रा, प्रेम भूषण हितैषी, भूपिंदर चंद्रा, अविनाश पाल, डॉ राम कमल, सुशील सूर्या, सुभाष अहीर इत्यादि उपस्थित रहे।
चम्बा ! 23 मई [ रीना सहोत्रा ] !आज अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में अम्बेडकर यूथ क्लब चम्बा, रविदास सभा चम्बा व अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा के सहयोग स्वरूप बुद्ध जयंती के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
समारोह श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या व पार्षद मेघना कुमारी की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया । उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के महासचिव श्री अनूप राही ने कहा कि सर्वप्रथम मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथियों व सभी उपस्थित जनसमूह द्वारा महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किये व अपनी श्रधांजलि अर्पित की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं में इत्यादि प्रबुद्ध वक्ताओं ने अपने अपने शब्दों में तथागत महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला । विभिन्न वक्ताओं में संदीप लाहौरी, शिवकरण चंद्रा ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपने तप, ज्ञान तथा दर्शन से संपूर्ण विश्व को अहिंसा, भाईचारा ,शांति एवं मानवता का संदेश दिया। भगवान बुद्ध का त्यागमय जीवन उनके उत्कृष्ट विचार एवं मानवता पूर्ण शिक्षा हम सभी को अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी ।
वर्तमान एवं आधुनिक युग में मानव कल्याण के उनके महान विचार हमें निरंतर जनसेवा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे । तथागत बुद्ध के दिखाए गए अहिँसा, प्रेम, करुणा के मार्ग से विश्व शांति एवम राष्ट्र निर्माण की मूल प्रेरणा मिलती है ।
आइए हम सब महात्मा बुद्ध के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरसता में अहम योगदान दें ।अपने सम्बोधन में अध्यक्ष शिवकरण चंद्रा ने सबको भीम जयंती की शुभकामनाएं एंव बधाई दी।
इस अवसर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा, गुरु रविदास सभा चम्बा व अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा के पदाधिकारियों में योगेश्वर अहीर, अनूप राही, शिवकरण चंद्रा, जितेंद्र सूर्या, सूदन चंद्रा,जीतेश्वर सूर्या, मेघना कुमारी, विशाल कुमार, हरभजन भट्ट, विजय कुमार, संदीप लाहौरी, अरुण डालिया, संजू, सन्नी, मनीष चंद्रा, जितेंद्र चंद्रा, शिवचरण चंद्रा, राम रत्न अहीर , मनोहर लाल हितैषी, सुशील डालिया, दीपक अहीर, गुरमीत चंद्रा, तरसेम चौहान, मनेश रामोत्रा, अनूप अहीर, मनोज अहीर, तिलक राज चंद्रा, प्रेम भूषण हितैषी, भूपिंदर चंद्रा, अविनाश पाल, डॉ राम कमल, सुशील सूर्या, सुभाष अहीर इत्यादि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -