 
                                                             
                                                             
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                             
                                                            - विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 31 ऑक्टूबर [ के एस प्रेमी ] ! एसआरडीए संस्था थलटूखोड द्वारा पंचायत सिल्लाघराट घघरोता जिला चम्बा में 112 लोगों का सफेद मोतिया जांचा। आज दिनांक 31. 10. 2025. को सोसाइटी फॉर रूरल डेवलेपमेंट एंड एक्शन थलटूखोड जिला मंडी हिमाचल प्रदेश द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के सशक्तिकरण निदेशालय हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सफेद मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग हेतु एक दिवसीय जांच ग्राम पंचायत सिल्लाघराट व घघरोता चिकित्सा खंड पुखरी विकासखंड व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश में आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख श्रीमान अमर सिंह कौंडल द्वारा प्रैस को बताया गया कि शिविर में 8 ग्राम पंचायतों 112 लोगों ने भाग लिया। शिविर में नेत्र जांच अधिकारी (ophthalmic officer)श्री शिवम कुमार द्वारा लोगों के नेत्र जांच की गई। जिसमें सफेद मोतिया (Cataract) के 29 केस सामने आए। जो उपस्थित संख्या का 27 % है। इसकी सूची संबंधित विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु भेजी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था कार्यकर्ता श्री सोबर दत्त,श्री मती आरती ठाकुर, चंबा के समाज सेवक श्री चमन सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत प्रधान सिल्लाघराट रीना देवी, पंचायत प्रधान घघरोता श्रीमती याशमीन. मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर विपिन ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी पूखरी डॉ नवदीप राज राठौर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती दीपिका एचडब्लूसी सुंगल, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती दीपिका एचडब्लूसी कलोता आशा वर्कर श्रीमती रतनी देवी, जैनब, इंदिरा देवी और आशा कुमारी का विशेष सहयोग रहा। इस सफल आयोजन के लिए संस्थान सभी लोगों का आभार व्यक्त करती है।
चम्बा , 31 ऑक्टूबर [ के एस प्रेमी ] ! एसआरडीए संस्था थलटूखोड द्वारा पंचायत सिल्लाघराट घघरोता जिला चम्बा में 112 लोगों का सफेद मोतिया जांचा। आज दिनांक 31. 10. 2025. को सोसाइटी फॉर रूरल डेवलेपमेंट एंड एक्शन थलटूखोड जिला मंडी हिमाचल प्रदेश द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के सशक्तिकरण निदेशालय हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सफेद मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग हेतु एक दिवसीय जांच ग्राम पंचायत सिल्लाघराट व घघरोता चिकित्सा खंड पुखरी विकासखंड व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश में आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख श्रीमान अमर सिंह कौंडल द्वारा प्रैस को बताया गया कि शिविर में 8 ग्राम पंचायतों 112 लोगों ने भाग लिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
शिविर में नेत्र जांच अधिकारी (ophthalmic officer)श्री शिवम कुमार द्वारा लोगों के नेत्र जांच की गई। जिसमें सफेद मोतिया (Cataract) के 29 केस सामने आए। जो उपस्थित संख्या का 27 % है। इसकी सूची संबंधित विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु भेजी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था कार्यकर्ता श्री सोबर दत्त,श्री मती आरती ठाकुर, चंबा के समाज सेवक श्री चमन सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत प्रधान सिल्लाघराट रीना देवी, पंचायत प्रधान घघरोता श्रीमती याशमीन.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर विपिन ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी पूखरी डॉ नवदीप राज राठौर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती दीपिका एचडब्लूसी सुंगल, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती दीपिका एचडब्लूसी कलोता आशा वर्कर श्रीमती रतनी देवी, जैनब, इंदिरा देवी और आशा कुमारी का विशेष सहयोग रहा। इस सफल आयोजन के लिए संस्थान सभी लोगों का आभार व्यक्त करती है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
 
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
 
                                                                                         
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
 
                                                                                 
                                                                                 
                                                                                 
                                                                                 
                                                                                         
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -