
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 14 जून [ शिवानी ] ! उमेश कुमार नन्द , महाप्रबंधक (प्रभारी), चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा दिनाँक: 14.06.2023 को चमेरा-II पावर स्टेशन व पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज चम्बा के सहयोग से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर चमेरा-II पावर स्टेशन के चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री उमेश कुमार नन्द ने चमेरा-II पावर स्टेशन के सभी कार्मिकों से अनुरोध किया कि सभी रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करें क्योंकि रक्तदान महादान है और इससे स्वस्थ्य पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय ने पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज चम्बा के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सुरिंदर पाल , डॉक्टर अपूर्वा अरोड़ा व उनकी टीम के सदस्यों का रक्तदान शिविर आयोजित करने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। डॉक्टर सुरिंदर पाल ने रक्तदान के लिए एनएचपीसी की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह चमेरा-II पावर स्टेशन का सहयोग मिलता रहेगा । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 14 जून [ शिवानी ] ! उमेश कुमार नन्द , महाप्रबंधक (प्रभारी), चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा दिनाँक: 14.06.2023 को चमेरा-II पावर स्टेशन व पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज चम्बा के सहयोग से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर चमेरा-II पावर स्टेशन के चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री उमेश कुमार नन्द ने चमेरा-II पावर स्टेशन के सभी कार्मिकों से अनुरोध किया कि सभी रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करें क्योंकि रक्तदान महादान है और इससे स्वस्थ्य पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय ने पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज चम्बा के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सुरिंदर पाल , डॉक्टर अपूर्वा अरोड़ा व उनकी टीम के सदस्यों का रक्तदान शिविर आयोजित करने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। डॉक्टर सुरिंदर पाल ने रक्तदान के लिए एनएचपीसी की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह चमेरा-II पावर स्टेशन का सहयोग मिलता रहेगा ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -