- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 24 दिसंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! आज 24 दिसंबर 2025 को मिनर्वा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस डे पर वार्षिक उत्सव फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी बड़े-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, जिसमें डांस, एक्ट और सिंगिंग भी स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का शुभ आरंभ चीफ गेस्ट सेवानिवृत्त सेना अधिकारी श्री रमेश चंद जी द्वारा किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रोजी राणा और वाइस-प्रिंसिपल श्री बसु शर्मा ने चीफ गेस्ट का प्रसन्नता व गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी टीचर्स ने कार्यक्रम में अपना सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स को चीफ गेस्ट के माध्यम से स्टूडेंट्स अकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड दिए गए। इनाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में क्लास 1st के प्रियांश, अरमान, 2nd क्लास के अरुश, सूरजांश, 3rd क्लास के शनाया, पारुल, 4th क्लास के मृदुल, अभिनव, 5th क्लास के शान्वी, मंवी, 6th क्लास के पलक, अवंतिका, 7th क्लास के पलक, आरव, 8th क्लास के रगव, वाणी, 9th क्लास के कार्तिक, अक्षरा, 10th क्लास के पासआउट स्टूडेंट्स पुलकित, शिव कुमार। कार्यक्रम को सफल बनाने में मिनर्वा स्कूल के समस्त स्टाफ जिसमें प्रिंसिपल रोजी राणा, वाइस प्रिंसिपल बसु शर्मा, सुनीता, अनीता, नेहा, चितवन, राशि, शिवानी, अकृति, सुशांत, परवीन, रिशु, प्रियंका ने योगदान दिया। इस मौके पर स्कूल की अध्यक्ष दीक्षा राणा ने बच्चों को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल की ओर से चीफ गेस्ट को दिल से आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी।
हमीरपुर , 24 दिसंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! आज 24 दिसंबर 2025 को मिनर्वा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस डे पर वार्षिक उत्सव फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी बड़े-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, जिसमें डांस, एक्ट और सिंगिंग भी स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ चीफ गेस्ट सेवानिवृत्त सेना अधिकारी श्री रमेश चंद जी द्वारा किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रोजी राणा और वाइस-प्रिंसिपल श्री बसु शर्मा ने चीफ गेस्ट का प्रसन्नता व गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी टीचर्स ने कार्यक्रम में अपना सहयोग किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स को चीफ गेस्ट के माध्यम से स्टूडेंट्स अकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड दिए गए। इनाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में क्लास 1st के प्रियांश, अरमान, 2nd क्लास के अरुश, सूरजांश, 3rd क्लास के शनाया, पारुल, 4th क्लास के मृदुल, अभिनव, 5th क्लास के शान्वी, मंवी, 6th क्लास के पलक, अवंतिका, 7th क्लास के पलक, आरव, 8th क्लास के रगव, वाणी, 9th क्लास के कार्तिक, अक्षरा, 10th क्लास के पासआउट स्टूडेंट्स पुलकित, शिव कुमार।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिनर्वा स्कूल के समस्त स्टाफ जिसमें प्रिंसिपल रोजी राणा, वाइस प्रिंसिपल बसु शर्मा, सुनीता, अनीता, नेहा, चितवन, राशि, शिवानी, अकृति, सुशांत, परवीन, रिशु, प्रियंका ने योगदान दिया। इस मौके पर स्कूल की अध्यक्ष दीक्षा राणा ने बच्चों को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल की ओर से चीफ गेस्ट को दिल से आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -