उफ़नती नदी के बीच से jcb और ट्रेक्टर की मद्दद से बाहर निकाला फसे टेम्पो ट्रेवलर को.... ओल्ड मनाली पुल से यातायात वहाली के लिए प्रशासन ने शुरू की कवायद.....
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू , 03 सितंबर [ विशाल सूद ] ! पर्यटन नगरी मनाली के समीप ओल्ड मनाली पुल के पास कल सुबह उफ़नती नदी में फसे टेम्पो ट्रेवलर को आज प्रशासन ने भारी बारीश के बाबजूद जेसीबी और ट्रेक्टर की सहायता से बाहर निकाल दिया हैँ। इस पुल से यातायात को वहाल करने के लिए भी विभाग द्वारा आज काम शुरू किया गया हैँ, हालांकि मनाली में आज सुबह से बारीश का दौर फिर से शुरू हो गया हैँ, बाबजूद इसके प्रशासन ने यातायात वहाली के लिए कमर कस ली हैँ। गोरतलव हैँ की ओल्ड मनाली के इस पुल के एक ओर का हिस्सा कल सुबह मनालसु नाला में बाढ़ आने से वह गया था जिसके बाद यहाँ से गाड़ियों की आवाज़ाही बंद हो गई थीं, और यहाँ से लाहौल स्पीत्ति की ओर भी सम्पर्क कट गया था, कियोंकि मनाली से लाहौल स्पीत्ति का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होने की बजह से पहले ही बंद पड़ा हुआ हैँ। बहरहाल मनाली के आसपास आज सुबह से फिर बारीश का सिलसिला चला हुआ हैँ, जिससे लोगों को घरों के अंदर दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा हैँ।
कुल्लू , 03 सितंबर [ विशाल सूद ] ! पर्यटन नगरी मनाली के समीप ओल्ड मनाली पुल के पास कल सुबह उफ़नती नदी में फसे टेम्पो ट्रेवलर को आज प्रशासन ने भारी बारीश के बाबजूद जेसीबी और ट्रेक्टर की सहायता से बाहर निकाल दिया हैँ।
इस पुल से यातायात को वहाल करने के लिए भी विभाग द्वारा आज काम शुरू किया गया हैँ, हालांकि मनाली में आज सुबह से बारीश का दौर फिर से शुरू हो गया हैँ, बाबजूद इसके प्रशासन ने यातायात वहाली के लिए कमर कस ली हैँ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गोरतलव हैँ की ओल्ड मनाली के इस पुल के एक ओर का हिस्सा कल सुबह मनालसु नाला में बाढ़ आने से वह गया था जिसके बाद यहाँ से गाड़ियों की आवाज़ाही बंद हो गई थीं, और यहाँ से लाहौल स्पीत्ति की ओर भी सम्पर्क कट गया था, कियोंकि मनाली से लाहौल स्पीत्ति का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होने की बजह से पहले ही बंद पड़ा हुआ हैँ।
बहरहाल मनाली के आसपास आज सुबह से फिर बारीश का सिलसिला चला हुआ हैँ, जिससे लोगों को घरों के अंदर दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा हैँ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -