हमीरपुर में ही रहेंगी पांच पंचायते, जल्द होंगी नोटिफिकेशन। पिछले वर्ष किया भूमिपुजन, आज उद्घाटन करने आया हूँ कै रणजीत सिंह
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 17 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने किया पंचायत घर का उद्घाटन।विधायक का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। विधायक को ग्राम पंचायत कुठेड़ा क़े प्रधान,उप-प्रधान द्वारा शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया विधायक ने पूजा अर्चना कर पंचायत भवन का उद्घाटन किया। स्थानीय प्रधान सतपाल ने विधायक का स्वागत अभिनन्दन किया और कहा कि हमेशा विधायक का आशीर्वाद का हमारी पंचायत पर रहा है जो माँगा वो विधायक ने दिया। प्रधान ने कहा कि ज़ब से सुजानपुर का प्रतिनिधित्व कै रणजीत सिंह जी विधायक क़े रूप में कर रहे है तब से हमारी पंचायत में विकास की गंगा वह रही है। इसके उपरांत स्थानीय पंचायत उप-प्रधान मंजीत ठाकुर ने बताया कि विधायक द्वारा कुठेड़ा में कई विकासत्मक कार्य करवाए जा रहे है जिनमे से बाहल से कुठेड़ा सड़क, कुठेड़ा मार्किट पावर टाइल, मुठान लोहाखरिया में पैवर, संत राम क़े घर क़े पास पुली, भूड़ गाँव में सड़क, युवक मण्डल, महिला मण्डल भवन क़े लिए राशि, हैंडपम्प क़े लिए मोटरे ऐसे कई विकासत्मक कार्य चले हुए है जिसके लिए हम सब विधायक कै रणजीत जी का धन्यवाद व्यक्त करते है। अंत में विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपने जिम्मेदारी दी है उसको निभाना मेरी जिम्मेदारी है आपके कार्यों को करवाना मेरा दायित्व है विधायक ने कहा कि हम राजनीती नहीं करते है हम कार्य करते है और अपने कार्यों को ऊपर बात करते है। पहले ऐसे होता था कि फट्टा पहले लगता था बजट उसके बाद आता था फिर भूमि पूजन क़े लिए अलग फट्टा लगता था कार्य बाद में शुरुआत होता था और ऐसे में 6,7 साल निकल जाते थे। लेकिन हम वोट कि राजनीती नहीं सेवा की राजनीती करते है पिछले साल मैंने यहां पर भूमिपूजन किया था आज उद्घाटन करने आया हूँ। हम सेवा भाव से आए है और विकास की दृष्टि से आए है। विधायक ने कहा कि किसी भी पंचायत में पूर्व विधायक देख ले लाखो क़े विकासतम कार्य चल रहे है अगर कुठेड़ा पंचायत की ही बात करू तो लगभग 60लाख रु क़े विकास कार्य चल भी रहे है कुछ पुरे भी हों गई है तो कुछ जल्द शुरुआत भी होंगे। विधायक ने कुठेड़ा वासियो को कहा कि हम आपके पक्ष में है लेकिन कुछ लोग भड़काऊ राजनीती करते है लेकिन हम ऐसे नहीं करते। विधायक ने जानकारी दी कि 5 पंचायते जो टॉनिदेवी चली गयी थी वे अब हमीरपुर में ही रहेंगी जिसकी जल्द आधिकारिक नोटिफिकेशन हों जाएगी और कुठेड़ा में पटवार घर की भी काफ़ी दिक्क़त थी जिसके लिए भी 10लाख रु का बजट जारी हों गया है जल्द से जल्द भूमि सरकार क़े नाम करवाए और पटवारी घर क़े कार्य को भी हम जल्द शुरू करवा देंगे। इस मौके पर स्थानीय प्रधान सतपाल उप-प्रधान मंजीत, ब्लॉक् समिति सदस्य नीलम कुमार, ब्लॉक्अध्यक्ष राजिंदर वर्मा, प्यार चंद,सचिन ठाकुर, पूर्व प्रधान अमन जस्वाल, महिला नेता वीनिता देवी, कंचन, बबलू सोनी व अन्य स्थानीय गाँव वासी भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
हमीरपुर , 17 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने किया पंचायत घर का उद्घाटन।विधायक का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। विधायक को ग्राम पंचायत कुठेड़ा क़े प्रधान,उप-प्रधान द्वारा शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया विधायक ने पूजा अर्चना कर पंचायत भवन का उद्घाटन किया।
स्थानीय प्रधान सतपाल ने विधायक का स्वागत अभिनन्दन किया और कहा कि हमेशा विधायक का आशीर्वाद का हमारी पंचायत पर रहा है जो माँगा वो विधायक ने दिया। प्रधान ने कहा कि ज़ब से सुजानपुर का प्रतिनिधित्व कै रणजीत सिंह जी विधायक क़े रूप में कर रहे है तब से हमारी पंचायत में विकास की गंगा वह रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके उपरांत स्थानीय पंचायत उप-प्रधान मंजीत ठाकुर ने बताया कि विधायक द्वारा कुठेड़ा में कई विकासत्मक कार्य करवाए जा रहे है जिनमे से बाहल से कुठेड़ा सड़क, कुठेड़ा मार्किट पावर टाइल, मुठान लोहाखरिया में पैवर, संत राम क़े घर क़े पास पुली, भूड़ गाँव में सड़क, युवक मण्डल, महिला मण्डल भवन क़े लिए राशि, हैंडपम्प क़े लिए मोटरे ऐसे कई विकासत्मक कार्य चले हुए है जिसके लिए हम सब विधायक कै रणजीत जी का धन्यवाद व्यक्त करते है।
अंत में विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपने जिम्मेदारी दी है उसको निभाना मेरी जिम्मेदारी है आपके कार्यों को करवाना मेरा दायित्व है विधायक ने कहा कि हम राजनीती नहीं करते है हम कार्य करते है और अपने कार्यों को ऊपर बात करते है। पहले ऐसे होता था कि फट्टा पहले लगता था बजट उसके बाद आता था फिर भूमि पूजन क़े लिए अलग फट्टा लगता था कार्य बाद में शुरुआत होता था और ऐसे में 6,7 साल निकल जाते थे।
लेकिन हम वोट कि राजनीती नहीं सेवा की राजनीती करते है पिछले साल मैंने यहां पर भूमिपूजन किया था आज उद्घाटन करने आया हूँ। हम सेवा भाव से आए है और विकास की दृष्टि से आए है। विधायक ने कहा कि किसी भी पंचायत में पूर्व विधायक देख ले लाखो क़े विकासतम कार्य चल रहे है अगर कुठेड़ा पंचायत की ही बात करू तो लगभग 60लाख रु क़े विकास कार्य चल भी रहे है कुछ पुरे भी हों गई है तो कुछ जल्द शुरुआत भी होंगे।
विधायक ने कुठेड़ा वासियो को कहा कि हम आपके पक्ष में है लेकिन कुछ लोग भड़काऊ राजनीती करते है लेकिन हम ऐसे नहीं करते। विधायक ने जानकारी दी कि 5 पंचायते जो टॉनिदेवी चली गयी थी वे अब हमीरपुर में ही रहेंगी जिसकी जल्द आधिकारिक नोटिफिकेशन हों जाएगी और कुठेड़ा में पटवार घर की भी काफ़ी दिक्क़त थी जिसके लिए भी 10लाख रु का बजट जारी हों गया है जल्द से जल्द भूमि सरकार क़े नाम करवाए और पटवारी घर क़े कार्य को भी हम जल्द शुरू करवा देंगे।
इस मौके पर स्थानीय प्रधान सतपाल उप-प्रधान मंजीत, ब्लॉक् समिति सदस्य नीलम कुमार, ब्लॉक्अध्यक्ष राजिंदर वर्मा, प्यार चंद,सचिन ठाकुर, पूर्व प्रधान अमन जस्वाल, महिला नेता वीनिता देवी, कंचन, बबलू सोनी व अन्य स्थानीय गाँव वासी भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -