
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 29 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] !पुलिस जिला बददी में खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्यावाही करते हुए वर्ष 2023 में बीबीएन पुलिस ने विभिन्न विशेष अभियान चलाकर आज दिन तक कुल 135 वाहनों, पोक लैन, जेसीबी, टिप्पर , ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ कर सीज किया तथा इन वाहनों का खनन अधिनियम के अन्तर्गत कुल 21,46,300 रुपये जुर्माना किया गया। जबकि गत वर्ष इस समय तक कुल 90 चालान कर 16,32,500 रूपये जुर्माना वसुला गया था तथा एक अभियोग पंजीकृत किया गया था। एस.पी बददी मोहित चावला ने बताय कि इस वर्ष उक्त कार्यवाही में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है । इसके अतिरिक्त अवैध खनन करने वालों के खिलाफ हाल वर्ष में पुलिस थाना बरोटीवाला में 2 तथा पुलिस थाना नालागढ़ व बददी में एक- एक अभियोग अवैध खनन अधिनियम व धारा 379 भारतीय दंड संहिता के अधीन पंजीकृत किए गए हैं । खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए मोहित चावला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी द्वारा समय-समय पर पुलिस जिला बददी के समस्त प्रयवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने.अपने क्षेत्रधिकार में खनन गतिविधियों को लेकर पूर्णत: सतर्कता बरतने व अवैध खनन करने वालों की शिकायतें और सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाने बारे उचित निर्देश जारी किए गए है । पुलिस जिला में खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही हेतू एक माईनिंग एवं डिटेक्टिव सैल का गठन किया गया है जिन्हें पुलिस जिला बददी की पंचायतों के प्रधानों से सम्पर्क कर खनन करने वालों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की निती से कार्वाही करने बारे निर्देश दिये गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी मोहित चावला ने बताया कि बी.बी.एन. पुलिस खनन माफिया की धर पकड़ हेतू वचनबद्ध है जिसके लिए भविष्य में भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं । बी.बी.एन. पुलिस की जनता से भी अपील है कि अवैध खनन की रोकथाम हेतू पुलिस का सहयोग करें । मोहित चावला ने कहा कि पुलिस इस बात को लेकर कटिबद्व है कि जनता से जो भी सूचना मिलती है उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 29 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] !पुलिस जिला बददी में खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्यावाही करते हुए वर्ष 2023 में बीबीएन पुलिस ने विभिन्न विशेष अभियान चलाकर आज दिन तक कुल 135 वाहनों, पोक लैन, जेसीबी, टिप्पर , ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ कर सीज किया तथा इन वाहनों का खनन अधिनियम के अन्तर्गत कुल 21,46,300 रुपये जुर्माना किया गया।
जबकि गत वर्ष इस समय तक कुल 90 चालान कर 16,32,500 रूपये जुर्माना वसुला गया था तथा एक अभियोग पंजीकृत किया गया था। एस.पी बददी मोहित चावला ने बताय कि इस वर्ष उक्त कार्यवाही में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है । इसके अतिरिक्त अवैध खनन करने वालों के खिलाफ हाल वर्ष में पुलिस थाना बरोटीवाला में 2 तथा पुलिस थाना नालागढ़ व बददी में एक- एक अभियोग अवैध खनन अधिनियम व धारा 379 भारतीय दंड संहिता के अधीन पंजीकृत किए गए हैं ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए मोहित चावला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी द्वारा समय-समय पर पुलिस जिला बददी के समस्त प्रयवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने.अपने क्षेत्रधिकार में खनन गतिविधियों को लेकर पूर्णत: सतर्कता बरतने व अवैध खनन करने वालों की शिकायतें और सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाने बारे उचित निर्देश जारी किए गए है ।
पुलिस जिला में खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही हेतू एक माईनिंग एवं डिटेक्टिव सैल का गठन किया गया है जिन्हें पुलिस जिला बददी की पंचायतों के प्रधानों से सम्पर्क कर खनन करने वालों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की निती से कार्वाही करने बारे निर्देश दिये गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी मोहित चावला ने बताया कि बी.बी.एन. पुलिस खनन माफिया की धर पकड़ हेतू वचनबद्ध है जिसके लिए भविष्य में भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं ।
बी.बी.एन. पुलिस की जनता से भी अपील है कि अवैध खनन की रोकथाम हेतू पुलिस का सहयोग करें । मोहित चावला ने कहा कि पुलिस इस बात को लेकर कटिबद्व है कि जनता से जो भी सूचना मिलती है उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -